whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google के CEO सुंदर पिचाई की पत्नी कौन? जिनके पिता ने 75 की उम्र में की थी दूसरी शादी

Who is Google CEO Sundar Pichai Wife: गूगल के CEO सुंदर पिचाई की पर्सनल लाइफ के बारे में सभी जानने के इच्छुक रहते हैं। आप जानते हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं, और वो कहां से हैं।
05:02 PM Feb 03, 2025 IST | Hema Sharma
google के ceo सुंदर पिचाई की पत्नी कौन  जिनके पिता ने 75 की उम्र में की थी दूसरी शादी
Sundar Pichai

Who is Google CEO Sundar Pichai Wife: सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) को कौन नहीं जानता वो गूगल और अल्फाबेट के सीईओ (Google CEO) हैं और अल्फाबेट के निदेशक मंडल में शामिल हैं। सुंदर पिचाई को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप उनकी पत्नी  अंजलि पिचाई को जानते हैं? जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अंजलि सुंदर पिचाई की पत्नी होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वुमैन भी हैं। अंजलि के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में शादी की इससे वो खबरों में आ गए थे। आइए आज गुगल के सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी अंजलि पिचाई के बारे में जान लेते हैं।

Advertisement

कहां की रहने वाली हैं अंजलि पिचाई?

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजलि पिचाई राजस्थान से हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। कथित तौर पर वहीं पर सुंदर और अंजलि की पहली मुलाकात हुई थी, दोनों वहां से इंजीनियरिंग कर रहे थे। पहले उनकी दोस्ती हुई और फिर प्यार। अंजलि टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में काम करती हैं। वर्तमान में, वह बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम करती हैं। इससे पहले अंजलि ने एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!

Advertisement

अंजलि पिचाई के पिता ने की 75 साल की उम्र में दूसरी शादी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के ससुर और अंजलि पिचाई के पिता ओलाराम हरयानी ने 75 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी। ओलाराम की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके 4 साल बाद उनकी मुलाकात एक सत्संग में माधुरी शर्मा से हुई। माधुरी पहले से विधवा थी और कथित तौर पर उनके बेटे की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला किया और साल 2015 में शादी कर ली। ओलाराम कोटा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और वर्तमान में मुंबई में रहते हैं।

सुंदर और अंजलि के कितने बच्चे हैं?

सुंदर पिचाई और अंजलि पिचाई अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसका नाम किरण है और बेटी जिसका नाम काव्या है। सुंदर और अंजलि अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: गोली की रफ्तार से आया प्लेन से निकला धातु का ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो