सुकून से शराब पीने पब गई थी महिला, 6 हफ्ते बाद अस्पताल में खुली आंख! जानें पूरी कहानी
Bizarre News : पब में एन्जॉय करने पहुंची एक महिला की पूरी जिंदगी ही बदल गई। पब में उसके साथ एक ऐसी घटना हुई कि छह महीने तक उसको होश ही नहीं रहा। 6 महीने बाद जब आंख खुली तो उसकी दुनिया ही बदल चुकी थी । वह चलने लायक नहीं बची थी, आधा शरीर काम करना बंद कर चुका था। शरीर कई तारों से जकड़ा हुआ था और कान में मशीन की आवाजें सुनाई दे रही थीं। दरअसल वह एक अस्पताल में थी।
लॉरा रीव नाम की 34 साल की महिला ने बताया कि वह घर के पास के पब में ड्रिंक और मनोरंजन के लिए गई थी। पब घर के पास में ही था। महिला को कुछ देर बाद टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ी तो वह चंद मिनटों की दूरी पर मौजूद अपने घर जाने के लिए निकल पड़ी। महिला ने बताया कि पब्लिक टॉयलेट में जाने से उसे कई तरह परेशानी हो जाती है, ऐसे में उसने घर का ही टॉयलेट यूज करने का फैसला किया।
पैर फिसला तो सीढ़ियों पर गिरी महिला
महिला जब घर के लिए निकली तो पब की सीढ़ियों पर उसका पैर फिसल गया। वह सीढ़ियों पर सरकते हुए नीचे आई और बेहोश हो गई। कुछ देर बाद पब के एक कर्मचारी ने उसे देखा और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके छह महीने बाद जब उसकी आंख खुली तो उसने मशीनों की 'बीप' की आवाज सुनी और ब्लीच की गंध को महसूस किया। तब उसे पता चला कि वह अस्पताल के बिस्तर पर है।
यह भी पढ़ें : बाढ़ में डूब रहे बच्चे का ‘मसीहा’ बना ये अनजान शख्स, जान बचने का वीडियो हुआ वायरल
महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी, इसलिए ऑपरेशन की सख्त जरूरत थी। उसने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मुझे कई स्ट्रोक आए। जिससे मेरे शरीर का बायां हिस्सा पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया। मैं इतनी टूट चुकी थी कि जब तक मैंने व्हीलचेयर पर बैठने और थेरेपी लेने की शुरुआत नहीं की, तब तक मैंने खुद को आईने में नहीं देखा।
यह भी पढ़ें : Viral Video : बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो बुलाई रैपिडो, शख्स की बातें सुनकर चौंक गया राइडर
महिला ने यह भी कहा कि स्ट्रोक ने मेरे चेहरे की मांसपेशियों को लकवाग्रस्त कर दिया था और मैं मुस्कुरा भी नहीं सकती थी। महिला इस बात से सबसे अधिक दुखी थी कि वह बोल भी नहीं पा रही थी। हालांकि लॉरा रीव मजबूती से इस लड़ाई को लड़ती रहीं और अब वह धीरे-धीरे बोलती हैं और अब वह पोस्ट ग्रेजुएशन करने जा रही हैं।