होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

खरीदा नेकलेस, डिलीवर हुआ कुत्ते के दांत वाला पेंडेंट, ब्रिटेन की महिला ने शेयर किया अनुभव

बिट्रेन की एक महिला ने अपने लिए एक रेजिन के दांत वाला चमड़े का नेकलेस खरीदा, लेकिन इसके बदले उसको कुत्ते के दांत वाला एक पेंडेंट डिलीवर हुआ।
09:30 PM Nov 22, 2024 IST | Ankita Pandey
प्रतिकात्मक फोटो -Credit -Alibaba
Advertisement

कभी-कभार गलत पार्सल डिलीवर हो जाना आम बात है, आप इसे रिटर्न कर देते हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ ऐसा मिल जाए, जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की हो तो? ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की महिला के साथ हुआ है। ब्रिटेन में रहने वाली बेला मोस्कारदिनी ने बताया कि उन्होंने चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टेमू से रेजिन के दांत वाला चमड़े का नेकलेस ऑर्डर किया, लेकिन उन्हें कुत्ते के दांत वाला पेंडेंट डिलीवर हुआ। इसका जानकरी महिला ने अपने टिकटॉक वीडियो पर दी।

Advertisement

 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से किया था ऑर्डर

बेला मोस्कारदिनी ने टिकटॉक पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म टेमू से रेजिन के दांत वाला चमड़े का हार ऑर्डर किया, जिसकी कीमत सिर्फ 57 पेंस यानी लगभग 60 रुपये थी।  वे इस नेकलेस को अपने आउटफिट के साथ  इस्तेमाल करने वाली थी, लेकिन जब वह आया, तो उन्हें एक गंदी महक आई। इसका निरीक्षण करने के बाद बेला को पता चला कि रेजिन वाला दांत कभी कुत्ते का रहा होगा और उसने इसे नष्ट करने का फैसला किया।

Representative Image -Credit -Alibaba

पेंडेंट से आ रही थी बुरी गंध

बेला ने अपने टिकटॉक वीडियो में बताया कि मैंने यह हार टेमू से खरीदा था, यह एक पोशाक के लिए था। मैं और मेरे दोस्त मेरे स्कूल में एक कॉस्टयूम डे के लिए वुडस्टॉक हिप्पी जा रहे थे। इसमें यह दांत जैसी चीज अंत में लटकी हुई थी। मैंने टेमू वेबसाइट पर जांच की और यह बताता है कि यह रेजिन ज्वैलरी है। मैं एक  ज्वैलर हूं और रेजिन के साथ बहुत काम करती हूं, यह एक मजबूत गोंद की तरह है।

Advertisement

आगे  उसने बताया कि मैं आज इसे उतार रही हूं क्योंकि मुझे इस दांत की गंध आ रही है। यह बुरी गंध है और रेजिन सचमुच गंधहीन होता है। यदि आपने कभी Temu से कुछ भी मंगवाया है, तो 10 में से नौ बार, यह सिर्फ प्लास्टिक होता है और यही मैं उम्मीद कर रही थी। इसकी रिपोर्ट न्यूयॉर्क पोस्ट ने भी की है। बता दें कि बेला ने टिकटॉक पर इस पेंडेंट की इमेज भी शेयर की थी।

यह भी पढ़ें - Swiggy से ऑफिस में मंगवाया कंडोम.. फिर हुआ कुछ ऐसा कि होना पड़ा शर्मसार, पोस्ट वायरल

Open in App
Advertisement
Tags :
PendenttiktokTrendingViral
Advertisement
Advertisement