हिजाब के विरोध में महिला ने उतार फेंके कपड़े, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
Women Takes off Dress Protest against Hijab: हिजाब को इस्लाम में महिलाओं की ड्रेस कोड का अहम हिस्सा माना जाता है। हालांकि कई देशों में हिजाब का विरोध अक्सर देखने को मिलता है। इस लिस्ट में ईरान का नाम भी शामिल है। ईरान में लंबे समय से महिलाएं हिजाब पहनने का विरोध कर रही हैं। मगर ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी माना जाता है। मगर हद तो तब हो गई जब हिजाब का विरोध करते हुए एक लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए। ईरानी विश्वविद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की को कम कपड़ों के साथ देखा जा सकता है। इस वीडियो ने इस्लामिक देशों समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है।
वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो शनिवार का है। देश के सख्त इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उतनी छात्रा ने शर्म की सारी हदें पार कर दी हैं। पुलिस ने प्रदर्शन कर रही युवती को हिरासत में ले लिया है। हालांकि यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला अर्धनग्न अवस्था में यूनिवर्सिटी की दिवार पर बैठी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- अमित शाह के खिलाफ क्या-क्या बेतुके आरोप? जिन पर भारत सख्त, कनाडा को कड़ी फटकार
यूनिवर्सिटी ने दी सफाई
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब का कहना है कि पुलिस ने लड़की से पूछताछ की है, जिसमें पता चला है कि वो गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित है और वो मनोविकास से जूझ रही है।
महिला को मेंटल हॉस्पिटल भेजा
सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों का दावा है कि महिला ने हिजाब के विरोध में कपड़े उतारे हैं। उनका कहना है कि महिला ने जानबूझकर कपड़े उतारे। ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है। इसी कानून का विरोध करते हुए महिला ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि ईरानी मीडिया के अनुसार महिला को ऐसा करने की कड़ी सजा मिली है। उसे मेंटल अस्पताल में भेज दिया गया है।
2022 में शुरू हुआ था विरोध प्रदर्शन
बता दें कि ईरान में पिछले 2 साल से हिजाब का विरोध किया जा रहा है। सितंबर 2022 में कई महिलाओं ने हिजाब का बहिष्कार कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया था। ऐसे में एक महिला की मौत हो गई थी और हिजाब प्रदर्शन ने गंभीर रूप धारण कर लिया था। इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।
यह भी पढ़ें- फ्लाइट्स और ट्रेनों में बम की धमकी देने वाला शख्स कौन? जिसने PMO को भेजे थे 100 मेल