whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Skydiving के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक; दिल दहलाने वाला Video Viral

Heart Attack During Skydiving Video Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्काईडाइवर को स्काईडाइविंग के समय दौरा पड़ते हुए दिखाया गया है। चलिए इस वीडियो की सच्चाई जानते हैं...
12:36 PM Feb 09, 2025 IST | Pooja Mishra
skydiving के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक  दिल दहलाने वाला video viral

Heart Attack During Skydiving Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दिल दहला देने वाली घटना को दिखाया गया है, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी। इस वीडियो में एक स्काईडाइवर को स्काईडाइविंग के समय दौरा पड़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो में स्काईडाइवर अपना बैलेंस खोते हुए और बेहोशी की हालत में बेकाबू होकर नीचे गिरते दिख रहा है। हालांकि, इस स्काईडाइवर के पार्टनर और ट्रेनर तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच गए। ट्रेनर ने पूरी सावधानी के साथ स्काईडाइवर को बचाया और साथ ही उसकी स्टेबल लैंडिंग भी करवाई। इसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

Advertisement

4,000 फीट की ऊंचाई आया हार्ट अटैक

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ये वायरल वीडियो साल 2015 का है। वीडियो में दिख रहे स्काईडाइवर की पहचान क्रिस्टोफर जोन्स के रूप में हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के रहने वाले हैं। क्रिस्टोफर जोन्स जब स्काईडाइविंग के लिए फ्री फॉल कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह अपनी पीठ की तरफ लुढ़क गए। इसके तुरंत बाद ही उनके ट्रेनर शेल्डन मैकफर्लेन भी उन्हें बचाने के लिए कूद गए। मैकफर्लेन ने करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर जोन्स को पकड़ा और रिप कॉर्ड खींच लिया। मैकफर्लेन की कई कोशिशों के बाद जोन्स को होश आ गया। इसके बाद उनकी सॉफ्ट लैंडिंग हुई। ये सारी घटना ट्रेनर शेल्डन मैकफर्लेन के कैमरे वाले हेलमेट में कैद हो गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद भावुक हुई स्वाति मालीवाल; हनुमान मंदिर से वीडियो वायरल

Advertisement

आखिर क्या हुआ था तब

इस घटना को लेकर मैकफर्लेन ने कहा कि मुझे कभी भी यह चिंता नहीं थी कि वह बिना पैराशूट के जमीन पर गिर जाएगा। लेकिन हालात और हमारी स्थिति को देखते हुए, मैंने सोचा कि उसे बाद में उतारने की बजाय पहले ही पैराशूट के नीचे उतारना बेहतर होगा। मैं अपनी दूसरी कोशिश में उसे पकड़ने में सफल रहा और उसका पैराशूट खोल दिया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो