Youtube की पूर्व CEO के आखिरी खत में क्या? मौत के 3 महीने बाद आया सामने
Youtube Ex CEO Final letter : यूट्यूब ने पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का करीब तीन महीने पहले निधन हुआ था। करीब 56 साल की सुसान वोज्स्की के निधन से हर कोई हैरान था लेकिन अब उनके आखिरी पत्र जारी किया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि मौत से कुछ दिन पहले ही उन्होंने ये पत्र लिखा था। यह पत्र 25 नवंबर को जारी किया गया था।
सुसान वोज्स्की की फेफड़ों के कैंसर से मौत हो गई थी। मौत के कुछ सप्ताह पहले ही लिखा गया पत्र फेफड़ों के कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में जारी किया गया है। इस पत्र में वोज्स्की ने बीमारी से अपनी लड़ाई के बारे में बताया और बेहतर उपचार की महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हुई है। उन्होंने इस बात पर अधिक जोर दिया है कि फेफड़ों का कैंसर महिलाओं में कैंसर से संबंधित मौतों का प्रमुख कारण बना है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2022 के अंत में मुझे फेफड़ों के कैंसर का पता चला। मुझमें कोई लक्षण नहीं थे और मैं उस समय दिन में अच्छी दौड़ लगाती थी। मैंने कभी धूम्रपान नहीं किया था, इसलिए मैं पूरी तरह से हैरान थी। उस दिन के बाद मेरा जीवन बदल गया। मैंने अपने स्वास्थ्य और अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए YouTube के सीईओ के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।
उन्होंने आगे लिखा कि कैंसर से पीड़ित होना आसान नहीं था। मैं बहुत बदल गई हूं और शायद मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखा है, वह है वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना और उसका आनंद लेना। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी बारें लिखी हैं, जिससे कैंसर से जूझ रही महिलाओं को लड़ने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड की यह कैसी बेवकूफी! कचरे में फेंक दिए 5900 करोड़, बॉयफ्रेंड ने पकड़ लिया माथा
बता दें करीब दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद वोज्स्की का 10 अगस्त निधन हो गया था। वोज्स्की ने Salesforce, Planet Labs और Waymo जैसी कंपनियों के बोर्ड में भी काम किया था। अब उनके द्वारा लिखी गई आखिरी चिट्ठी जमकर वायरल हो रही है।