whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Zepto का बिल बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, लोगों ने पूछा- बचत कैसे हुई?

Viral Post: सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल होती है। हाल ही में एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाली छूट पर सवाल उठाए हैं।
02:52 PM Jan 17, 2025 IST | Shabnaz
zepto का बिल बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय  लोगों ने पूछा  बचत कैसे हुई

Viral Post: ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कंपनियां कई ऑफर लेकर आती है। ऑनलाइन ग्रोसरी खरीदते समय कंपनी कई कूपन देती है। जिससे ग्राहक को यह ऑफर पसंद आ सके। लेकिन जेप्टो से खरीदारी करने वाले एक शख्स का पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें उसने कंपनी के बिल पर सवाल उठा दिया है। हालांकि इस शख्स को सामना खरीदने पर भारी छूट भी दी गई। उसी बिल को लेकर शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

Advertisement

क्या है वायरल पोस्ट?

एक यूजर ने Reddit पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने लिखा कृपया कोई इस गणना को समझने में मेरी मदद करें। इसके साथ उसने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हुए हैं। जो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप जेप्टो से खरीदारी के हैं। इसमें देखा जा सकता है कि  शख्स ने अमूल ताजा टोंड फ्रेश मिल्क के दो 1-लीटर पैक जिनकी कीमत 112 रुपये में खरीदे। इसके अलावा एक टाइप सी केबल (60W), जिसकी कीमत 499 रुपये थी वह भी दूध के साथ ही ऐड किया। जिसको छूट के साथ 19 रुपये का कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: ‘अंकल’ ने निकाला कमाई का अनोखा जुगाड़, लोगों की ‘तारीफ’ कर कमाते हैं दिन के 5195 रुपये

Advertisement

दोनों चीजों और जीएसटी का मिलाकर इसकी कीमत 611.31 दिखाई गई। लेकिन छूट के बाद यह घटकर 231.31 रुपये तक पहुंच गई। अतिरिक्त शुल्कों में प्रोमो वाउचर (फ्री कैश) में 100 रुपये की कटौती और 27.99 से घटाकर 11.99 का हैंडलिंग चार्ज शामिल था। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, रेन फीस और डिलीवरी फीस सभी को जीरो रखा गया था। सब जोड़ घटाकर सामान के कुल बिल पर जेप्टो ने दावा किया कि आपके ऑर्डर पर 554.01 की बचत हुई है।

Advertisement

Someone please help me understand this calculation
byu/kanavagg indelhi

यूजर्स ने बताया किराने का गणित

इस पोस्ट के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने का रिएक्शन सामने आया। एक ने लिखा वह बस इस तथ्य की वकालत करने की कोशिश करते हैं कि वे अपने ग्राहकों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं, जबकि वे कुछ भी नहीं कर रहे होते हैं। एक ने लिखा कि लगता है एक नई चिंता को जन्म दे दिया है, किराने का गणित। एक ने रेन फीस को हास्यास्पद बताया, इसी पर दूसरा लिखता है कि अगला कदम गर्मियों में सूरज के निकलने पर भी शुल्क लागू करना होगा। एक यूजर ने तो ऐप डिलीट करने की सलाह दे डाली।

ये भी पढ़ें: Video: जिनके नाम पर कांपते अपराधी, जिंदगी पर बनी वेब सीरीज, उनपर मां ने उठाई चप्पल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो