whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Post : Zomato पर क्यों भड़का शख्स, CEO को मांगनी पड़ी माफी

Deepinder Goyal Apologized : जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर ग्राहकों से माफी मांगी है और कहा कि अब इस तरह की गलती नहीं होगी। पढ़ें आखिर किस गलती के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
08:35 PM Jan 17, 2025 IST | Avinash Tiwari
viral post   zomato पर क्यों भड़का शख्स  ceo को मांगनी पड़ी माफी

Deepinder Goyal Apologized : Zomato और Swiggy से लोग अपनी मनपसंदीदा डिश ऑर्डर करते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफॉर्म कई ऑप्शन भी प्रदान करते हैं। हालांकि इसके बावजूद ग्राहकों को कई शिकायतें होती हैं। हाल ही, एक शख्स ने Zomato की एक ऐसी कमी और गलती को हाईलाइट किया कि CEO दीपिंदर गोयल को माफी मांगनी पड़ गई।

Advertisement

दरअसल एक शख्स ने खाना ऑर्डर किया तो डिलीवरी चार्जेस समेत अन्य कई तरह के टैक्स वसूले गए लेकिन इसके साथ ही वेज-मोड इनेबलमेंट चार्ज एक्सट्रा देना पड़ा। इसके लिए उन्हें 2 रुपये अधिक देना पड़ा। इसके लिए रूट टू मार्केट के सहायक उपाध्यक्ष रोहित रंजन ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए Zomato पर तंज कसा।

शाकाहारियों पर लगाया टैक्स?

उन्होंने लिखा कि आजकल भारत में शाकाहारी होना अभिशाप जैसा लगता है! जोमैटो का नया मास्टरस्ट्रोक - शाकाहारी होने के लिए "अतिरिक्त शुल्क" की शुरुआत ने हमें आधिकारिक तौर पर एक प्रीमियम सदस्यता योजना में बदल दिया है। शाकाहारी साथियों अपने आप को संभालो! धन्यवाद, जोमैटो, एक बार फिर यह साबित करने के लिए कि शाकाहारी होना अब एक लक्जरी टैक्स है।

Advertisement


यह पोस्ट वायरल हुआ तो जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि यह हमारी ओर से बिल्कुल मूर्खता है। मुझे इसके लिए बहुत खेद है। ये चार्ज आज ही हटा दिया जाएगा। टीम में जो ठीक करने की जरूरत है उसे भी ठीक करेंगे ताकि ऐसी गलती दोबारा न हो। इस बारे में बताने के लिए शुक्रिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Zepto का बिल बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, लोगों ने पूछा- बचत कैसे हुई?

पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया देने और गलती स्वीकार करने के बाद सोशल मीडिया पर दीपेन्द्र गोयल की जमकर तारीफ हो रही है। कुछ लोगों ने कहा कि गलती स्वीकार करना भी बड़ी बात है, वो भी CEO द्वारा। एक अन्य ने लिखा कि अगर इस तरह की गलती नहीं सुधारेंगे तो उसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो