'किंग अब मर चुका है', मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर दिया विवादित बयान
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद से ही विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 5वें दिन फैंस को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन बनाए। उन्हें स्टार्क ने आउट किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
कमेंट्री के दौरान कही ये बात
लंच से पहले अंतिम ओवर में जब कोहली मिशेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए थे। इसके दौरान कमेंट्री कर रहे साइमन कैटिच ने कहा, "किंग अब मर चुका है। वो गेम से बाहर हो गए हैं। बुमराह ने उनकी जगह ले ली है। कोहली खुद से निराश दिख रहे हैं, यह उनके लिए एक बड़ा मौका था। वह रन नहीं बना पा रहे हैं और भारत अब 33 रन पर 3 विकेट खो चुका है, जबकि हम पांचवें दिन लंच पर हैं। ऑस्ट्रेलिया अब जिस स्थिति में है, उससे बहुत ज्यादा खुशी होगी। "
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट
कोहली ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाए, लेकिन इसके बाद शतक (100*) लगाकर पर्थ में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद से वो फ्लॉप हो रहे हैं । पर्थ टेस्ट मैच के बाद उन्होंने 7, 11, 3, 36 और 5 रन बनाए। उन्होंने सात पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं।
वहीं, अगर बुमराह की बात करें तो इस सीरीज का उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 12.83 के दमदार औसत से 30 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट लिए हैं।
मुश्किल हुई भारत की राह
इस हार के साथ ही भारत की WTC फाइनल की राह और ज्यादा मुश्किल हो गई है। इस हार की वजह से भारत का अंक प्रतिशत (PCT) 55.89 से गिरकर 52.77 हो गया है। WTC फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अब टीम इंडिया को सिडनी में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हरा दे।