Vijay Hazare Trophy 2024: श्रेयस अय्यर ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा, अकेले दम पर दिलाई टीम को जीत
Shreyas Iyer: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में कुछ शानदार पारियां खेलने के बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिता दी थी। वहीं, अब उनका जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरकरार है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार शतक ठोका था। वहीं, अब दूसरे मैच में उन्होंने मुंबई की जीत दिला दी है।
हैदराबाद के खिलाफ हुआ था मैच
विजय हजारे ट्रॉफी में आज (23 दिसंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई का सामना हैदराबाद से हुआ था। इस मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 169 रन पर ही सिमट गई थी। हैदराबाद की टीम सिर्फ 38.1 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर पाई। 170 रन के स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने कुछ प्रयोग भी किए।
मुंबई ने इस लक्ष्य को 26 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने बॉलिंग ऑलराउंडर्स को प्रमोट किया था। विकेटकीपर हार्दिक तमोरे के अलावा सूर्यांश शेड्गे, अथर्व अंकोलेकर और शार्दुल ठाकुर पहले बल्लेबाजी करने आए थे। हालांकि उनका ये दांव उन्ही पर उल्टा पड़ गया था। मुंबई की टीम ने 67 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए थे।
9वें नंबर पर आकर मैच किया खत्म
इस मैच में सूर्यकुमार यादव भी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। वो भी 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे समय में श्रेयस खुद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कोटियान के साथ 70 रन की साझेदारी की। कोटियान ने भी 39 रन का योगदान दिया। इस पारी के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए दावा ठोक दिया है।