whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राफ्ट‍िंग के शौकीन देख लें Rishikesh के महातूफान का ये वीड‍ियो, पतंग बन आसमान में पहुंच गई राफ्ट

Rishikesh Viral Video : मामला ऋषिकेश का है, जहां पर्यटक राफ्टिंग के लिए गंगा नदी में उतरे थे लेकिन इस दौरान तेज आंधी आ गई और एक राफ्ट हवा में उड़ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
02:20 PM Jun 20, 2024 IST | Avinash Tiwari
राफ्ट‍िंग के शौकीन देख लें rishikesh के महातूफान का ये वीड‍ियो  पतंग बन आसमान में पहुंच गई राफ्ट

Rishikesh Viral Video : (अमित रतूड़ी) देश के अधिकतर राज्य भीषण गर्मी की चपेट हैं। गर्मी से छुटकारा पाने और थोड़ी राहत के लिए लोग पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं जहां तापमान कम है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों की पहली पसंद उत्तराखंड के कई जिले हैं। ऋषिकेश में बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री पहुंचते हैं। इसी बीच ऋषिकेश का एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग की राफ्ट हवा में उड़ गई।

Advertisement

बयाया गया कि मामला 19 जून का है, जब प्रदेश के कई जिले में आंधी आई थी। अचानक आई आंधी का असर गंगा नदी में वाटर राफ्टिंग कर रहे लोगों पर भी पड़ा। धूलभरी आंधी की वजह पर्यटक परेशान हो गए, वहीं हवा इतनी तेज थी कि राफ्ट हवा में उड़ गई और बैठे लोग गिर गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राफ्ट हवा में ऐसे उड़ी, जैसे वह कोई पतंग हो।

बताया गया कि दोपहर को उस वक्त तेज आंधी आ गई, जब कई सारे पर्यटक नदी में राफ्टिंग कर रहे थे। एक राफ्ट पलट गया और देखते ही देखते वह हवा में उड़ गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग नदी के किनारे राफ्ट पर ही बैठे हुए हैं, अचानक हवा के झोंके से राफ्ट पलट गई।

Advertisement


राफ्ट गाइड को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सब लोग बोट में बैठ जाओ। नीचे मत उतरो। जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग बोट से उतरकर पत्थरों पर बैठे हैं तो कुछ राफ्ट पकड़कर लेटे हुए हैं, जिससे वह उड़ ना जाए।

यह भी पढ़ें : उंगली, चूहा, कनखजूरा के बाद चिप्स में निकला सड़ा हुआ जानवर

Advertisement

एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि राफ्ट उड़ते हुए बीच नदी में पहुंच गई है। हवा के कारण राफ्ट ऊंचाई पर गई और फिर तेजी से नीचे की ओर आई और नदी में ही गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो