UP-Bihar में बारिश का अलर्ट, 40 जिलों में करवट लेगा मौसम, पढ़िए IMD का अपडेट
UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। आज उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं, बिहार में भी मौसम विभाग ने 9 दिसंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही, दोनों राज्यों के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। ठंड और बदलते मौसम के कारण जनजीवन पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
यूपी के किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में घना कोहरा और हल्की बारिश होगी उसमें- वाराणसी, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, बलिया,आजमगढ़ और संत कबीरनगर का नाम शामिल है। 9 दिसंबर के लिए बारिश का अलर्ट कुल 40 जिलों के लिए जारी किया गया है। वहीं, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर-खीरी, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर और बाराबंकी में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है उसमें संभल, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ और शामली का नाम शामिल है।
media bulletin 08/12/2024 pic.twitter.com/YEmDph2OJH
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 8, 2024
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर आज से करवट लेगा मौसम! शिमला-मनाली में कब पड़ेगी बर्फ? पढ़ें IMD का अपडेट
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में कई जिलों का तापमान लगातार गिरता जा रहा है। रात में तापमान 8°C तक दर्ज किया जा चुका है। सर्द पछुआ हवाओं की वजह से दिन में भी ज्यादा सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे दर्ज किया गया। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार पर भी पड़ेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। 9 दिसंबर को जिन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, उसमें पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली, गया और नालंदा का नाम शामिल है। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान सारण, वैशाली, बक्सर, नालंदा में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Gujarat Weather: करवट बदलने वाला है मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें कहां-कितना तापमान