स्कूल की रसोई में नॉन-वेज और शराब की बोतलें; टीचरों की मस्ती की पाठशाला देखकर हो जाएंगे शर्मसार
UP Deoria School Teachers Drink Party (मनीष कुमार मिश्र, देवरिया): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शिक्षा के मंदिर को मस्ती का पाठशाला बनाने का मामला सामने आया है। स्कूल में शिक्षकों और नगर पंचायत अध्यक्ष की ड्रिंक और नॉन-वेज पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस सरकारी विद्यालय के रसोई घर में छात्रों के लिये मिड-डे मील का शुद्ध शाकाहारी भोजन पकता है, वहां मांसाहारी भोजन पक रहा है। शराब की बोतलें भी हैं।
प्रिंसिपल ऑफिस में कुर्सियों पर शिक्षक और नगर पंचायत अध्यक्ष बैठे नजर आ रहे हैं। यह शिक्षा का मंदिर नहीं, गुरुजी और उनके साथियों की मौज मस्ती का पाठशाला है। टीचरों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिस पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आईं। कई यूजर्स ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:Whatsapp के 17000 अकाउंट ब्लॉक! जानें भारत सरकार ने क्यों लिया फैसला?
स्कूल की छुट्टी के बाद कर रहे थे पार्टी
बता दें कि घटना देवरिया जिले के हेतिमपुर नगर पंचायत में स्थित सरकारी कंपोजिट विद्यालय की है। विद्यालय के कुछ शिक्षक और नगर पंचायत हेतिमपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव अपने कुछ साथियों के साथ विद्यालय में पार्टी कर रहे थे। रसोई में मटन पकाया जा रहा था और शराब की बोतल भी रखी थी। नजारा देखने से य़ह लग रहा है कि पढ़ाई का अड्डा नहीं, ब्लकि गुरुजी और उनके साथियों के मस्ती का पाठशाला है।
यह तस्वीर छात्रों की छुट्टी होने के बाद की है। इस कंपोजिट विद्यालय में 17 शिक्षक नियुक्त हैं और 360 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस विद्यालय में स्कूल की छुट्टी होने के बाद आए दिन यही लोग शराब और मुर्गा की पार्टी करते हैं, लेकिन इनको रोकने वाला कोई नहीं है। वही इस पूरे मामले पर जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच करने की बात कही। प्रधानाध्यापक वीना सिंह से चाबी नगर पंचायत अध्यक्ष ने मांगी थी।
यह भी पढ़ें:100 FIR, 30 अरेस्ट वारंट, 20 नोटिस…5 साल बाद पुलिस के हाथ लगा, जानें चोर कैसे बना दुकानदार?
अधिकारी के पूछताछ और जांच के आदेश
CDO प्रत्यूष पांडेय ने मीडिया को बताया कि वे मामले की जांच कराएंगे। वीडियो की पुष्टि के लिए उसमें नजर आ रहे लोगों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। स्कूल प्रिंसिपल से भी जवाब तलबी करेंगे। स्कूल स्टूडेंट्स से भी उनकी परेशानियां पूछी जाएंगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:ITR Filing को लेकर नई जानकारी आई सामने, अब आयकर भरने में देरी होने पर कर सकेंगे ये काम