whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Air Force के अफसर की दर्दनाक मौत, पैराशूट नहीं खुलने से आसमान से गिरा जमीन पर

Air Force Officer Tragic Death: आगरा से दर्दनाक खबर आई है कि एक इंडियन एयरफोर्स के एक वारंट अफसर मंजूनाथ की पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान हादसे में मौत हो गई।
10:37 AM Feb 08, 2025 IST | Hema Sharma
indian air force के अफसर की दर्दनाक मौत  पैराशूट नहीं खुलने से आसमान से गिरा जमीन पर
Air Force Officer Tragic Death

Air Force Officer Tragic Death: आगरा से खबर आई है कि इंडियन एयरफोर्स के एक वारंट अफसर की दर्दनाक मौत हो गई। ये भयानक हादसा पैराशूट ट्रेनिंग के दौरान हुआ, जिसमें अफसर की जान चली गई। ये घटना तब हुई जब वायुसेना के विमान से छलांग लगाने के बाद वारंट अफसर मंजूनाथ का पैराशूट ओपन ही नहीं हुआ। ऐसे में वो सीधे नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement

इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

अफसर मंजूनाथ पैराशूट से ट्रेनिंग कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने विमान से छलांग लगा दी। लेकिन बदकिस्मती से समय पर पैराशूट ओपन नहीं हुआ और वो सीधे आसमान से जमीन पर आ गिरे। आनन फानन में उन्हें एयरफोर्स अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस रुला देने वाली घटना के बाद पुलिस और एयरफोर्स के अफसरों ने मौके पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बेटियां पैदा होने पर पत्नी को छोड़ा, फोन पर तलाक देकर रचाई दूसरी शादी

Advertisement

जानें कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे विंग कमांडर रोहित दहिया की लीडरशिप में 12 जवानों की ट्रेनिंग चल रही थी। इस ट्रेनिंग में 12 जवान शामिल थे, जिन्होंने भारतीय वायुसेना के एक विमान से छलांग लगाई। 11 जवानों तो इसमें सफल रहे लेकिन एक वारंट अधिकारी जिनका नाम मंजूनाथ था ता पैराशूट खुला ही नहीं। ऐसे में वो सीधे गेहूं के खेत में जाकर गिरे।

Advertisement

वारंट अफसर की मौत से सेना में शोक

जैसे ही ये दर्दनाक घटना घटित हुई तो जवानों ने मौके पर पहुंचकर बुरी तरह घायल मंजूनाथ को आगरा के एयरफोर्स अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जान लें कि वारंट अफसर मंजूनाथ कर्नाटक के रहने वाले थे, और आगरा के एयरफोर्स बेस पर उनकी पोस्टिंग थी। अफसर की मौत से उनके साथी शोक में हैं।

यह भी पढ़ें: ‘टीचर ऑफ द इयर’ छात्रों के यौन शोषण में दोषी करार, 30 साल की मिल सकती सजा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो