whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुड न्यूज! Hindon Airport से 3 शहरों के लिए उड़ेंगी फ्लाइट, जानें किसकी-कब से और क्या होगा किराया?

Flights From Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस 3 शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करेगी। एयरलाइन की ओर से किराए और फ्लाइटें शुरू करने की तारीख बताई गई है। आइए जानते हैं कि लोगों कब से इस एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे?
01:21 PM Jan 23, 2025 IST | Khushbu Goyal
गुड न्यूज  hindon airport से 3 शहरों के लिए उड़ेंगी फ्लाइट  जानें किसकी कब से और क्या होगा किराया
एयर इंडिया एक्सप्रेस

Flights From Hindon Airport: द‍िल्‍ली, नोएडा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद गाजियाबाद में बना हिंडन एयरपोर्ट भी शुरू हो गया है। इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेकऑफ और लैंडिंग का ट्रायल हो चुका है। अब इस एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए फ्लाइट्स उड़ेंगी। जी हां, टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

कंपनी एक मार्च 2025 से कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। एयरलाइन ने इन फ्लाइटों का किराया भी जारी कर दिया है और ऑनलाइन बुकिंग सर्विस भी स्टार्ट कर दी है। बता दें कि एयर इंड‍िया एक्‍सप्रेस पहले से ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइटों की सेवाएं दे रही है। वहीं अब हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइटें शुरू करके कंपनी इस एयरपोर्ट से सेवाएं देने वाली देश की पहली एयरलाइन बन जाएगी।

यह भी पढ़ें:Jalgaon Train Accident: 13 मौतों का जिम्मेदार कौन? पुष्पक एक्सप्रेस हादसे की इनसाइड स्टोरी

Advertisement

तीनों शहरों से आवाजाही का किराया भी जारी हुआ

एयरलाइन की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से फिलहाल केवल बेंगलुरु की रीजनल एयरलाइन स्टार एयर (इंडिया) ही कलबुर्गी और हुबली के लिए उड़ानें संचालित करती है। हुबली के लिए सप्ताह में 4 और कलबुर्गी के लिए 3 फ्लाइटें टेकऑफ होती हैं। अब नेशनल एयलाइन अपनी सेवाएं इस एयरपोर्ट शुरू करेगी।

Advertisement

नई फ्लाइटों के लिए बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट के साथ-साथ अन्य बुकिंग प्लेटफार्मों पर भी उपलब्ध करा दी गई हैं। हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट का किराया 4400 रुपये और कोलकाता से हिंडन एयरपोर्ट के किराया 5500 रुपये होगा। हिंडन एयरपोर्ट से गोवा और गोवा से हिंडन एयरपोर्ट के लिए किराया 4900 रुपये मिलेगा। बेंगलुरु से हिंडन एयरपोर्ट के लिए 6000 और हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए 6200 रुपये किराया होगा।

यह भी पढ़ें:7 लाख भारतीयों की टेंशन बढ़ी! अप्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से जानें अमेरिका में कैसे हालात?

दिल्ली एयरपोर्ट से एयरलाइन की 320 फ्लाइट्स

बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली एयरपोर्ट से वीकली 320 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसमें 17 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स बहरीन, दम्मम, मस्कट, शारजाह के लिए शामिल हैं। वहीं हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने से दिल्ली, नोएडा के अलावा पश्‍च‍िमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को फायदा होगा। उन्हें घंटों के सफर से राहत मिलेगी और दिल्ली एयरपोर्ट का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:भूकंप के जोरदार झटकों से हिली धरती, 5.9 की तीव्रता वाले Earthquake से फिलीपींस में अफरातफरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो