होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'बंगला खाली करना दुखदायी,' अखिलेश यादव ने बताई 'गंगाजल से शुद्धिकरण' वाली बात

Akhilesh Yadav: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने 2017 में बंगला खाली करने की कहानी और नेताजी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास जाने की कहानी को एक इंटरव्यू में साझा किया। आइये जानते हैं पूरा मामला।
06:46 PM Nov 29, 2024 IST | Rakesh Choudhary
Akhilesh Yadav
Advertisement

Akhilesh Yadav on Bungalow Controversy: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा 2017 में यूपी में सरकार बदलने के बाद उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी के पास बंगले की बात कहने से मना किया था। इसके बावजूद वे सीएम से मिलने गए और आखिर में वहीं हुआ जो मैंने कहा। सीएम योगी ने घर खाली करने का आदेश दे दिया। उन्होंने ये बातें एक पाॅडकास्ट के दौरान कही।

Advertisement

अखिलेश यादव ने पाॅडकास्ट के दौरान निजी जिदंगी, पढ़ाई, विपक्ष में रहने के दौरान हुए संघर्ष, पिता के साथ हुई अनबन को इंटरव्यू के दौरान बताया। इंटरव्यू के दौरान जीवन के सबसे दुखदायी पल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा सीएम आवास खाली करना सबसे दर्द देने वाला पल रहा। सरकार बदलने के बाद नेताजी ने मुझसे कहा इस बंगले के साथ हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हैं। यह बंगला हमारे पास ही रहना चाहिए।

बंगला खाली करने पर अखिलेश ने क्या कहा?

इस पर नेताजी ने कहा कि वे इसको लेकर सीएम से बात करने जाएंगे। वे मेरी बात जरूर रखेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने नेताजी को सीएम के पास जाने से रोका था, लेकिन वे नहीं माने और गए सीएम के पास। सीएम से मिलकर आने के बाद अगले ही दिन सरकार ने बंगला खाली करने का आदेश दे दिया। इसके बाद उन्होंने गंगाजल से शुद्धिकरण की बात भी कही। अखिलेश ने कहा मैं उस आईएएस को कभी नहीं भूलूंगा, जिसने मीडिया वालों को सुबह आठ बजे आवास पर बुलाया और बताया कि मैं क्या-क्या ले गया हूं। इसके बाद मीडिया ये सब चीजें चलवाई गईं।

ये भी पढ़ेंःVideo: ‘तुमको काजू, पिस्ता खूब खिलाए…एक वोट नहीं मिला’, मुस्लिम फरियादी से बोले MLA

Advertisement

वरिष्ठ लोग अब भी मुझे टीपू कहते हैं

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी की सरकार में नेताओं ने सभी से संबंध खत्म कर लिए हैं। जोकि राजनीति के लिहाज से कभी भी ठीक नहीं कहा जा सकता है। युवा राजनेता के सवाल पर उन्होंने कहा मैं अब युवा नहीं हूं। अब उम्र उतनी जितनी बीत चुकी हैं, उतनी मैं जी नहीं पाऊंगा। वहीं टीपू संबोधन पर उन्होंने कहा अब भी गांव में कई वरिष्ठ लोग जो नेताजी के समय के हैं, वे मुझे टीपू कहकर ही संबोधित करते थे।

उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा अभी कुछ दिनों पहले संसद में हम सांसदों के साथ बैठे थे तभी बीजेपी के एक सांसद ने कहा कि हमने अयोध्या में 1 हजार करोड़ खर्च किए, फिर भी हम चुनाव हार गए, इस पर अखिलेश यादव कहते हैं, मैं वहीं था तो मैंने कहा मैंने यूपी में 15 हजार करोड़ का एक्सप्रेस वे बनाया तब मैं चुनाव हार गया था।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra में अब कहां अटका पेंच? अमित शाह की दलीलों पर भी नहीं माने शिंदे

Open in App
Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavUP Newsyogi adityanath
Advertisement
Advertisement