'डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर...', योगी सरकार पर फिर भड़के अखिलेश यादव; लगाए ये आरोप
अखिलेश यादव रविवार को हमीरपुर के सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत के बेटे को शादी की बधाई देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इस पर उछल-उछलकर चलना पड़ता है। तेज रफ्तार में अगर आप गाड़ी यहां चलाएंगे तो कमर और पेट में दर्द हो सकता है। खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाली भाजपा डबल कंफ्यूजन में चल रही है और डबल ब्लंडर कर रही है। आज बेरोजगारी ने बुंदेलखंड और पूरे उत्तर प्रदेश को घेर लिया है। गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और महंगाई बढ़ती जा रही है। भाजपा केवल एक ही रंग में रंगी है और यह लोगों को स्वीकार नहीं है।
डिफेंस कॉरिडोर को लेकर घेरा
राठ विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा के आवास पर भी अखिलेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सामने डिफेंस कॉरिडोर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्सप्रेसवे के किनारे डिफेंस कॉरिडोर बनाने का वादा किया था, जो सच साबित नहीं हुआ। यहां पर मिसाइल और फाइटर जेट बनने थे, लेकिन एक सुतली का बम भी नहीं बन रहा। इसके बाद अखिलेश अजेंद्र राजपूत के निवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे बाहर थे, इसलिए शादी समारोह में शिरकत नहीं कर सके। उन्होंने सांसद को कहा था कि जैसे ही उत्तर प्रदेश लौटेंगे, आपके घर जरूर बधाई देने आएंगे।
किसानों का मुद्दा उठाया
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान की खुशहाली नहीं चाहती है। किसान को फसलों के सही दाम नहीं मिल पा रहे। गन्ना किसानों को निराशा झेलनी पड़ रही है। बुंदेलखंड इलाके में तो किसानों की हालत बेहद ज्यादा खराब है। मूंगफली के किसानों के साथ सरकार ने बेईमानी की है। किसानों ने मेहनत से फसल तैयार की थी, लेकिन सरकार उचित दाम नहीं दे पाई। सरसों का अच्छा भाव भी किसानों को नहीं मिला, न ही सरकार तिल के उचित दाम तय कर पाई। सरकार खुद सरसों से मुनाफा कमा रही है, सरकार के जरिए कई लोग सरसों के तेल से फायदा कमा रहे हैं। सरसों को पैदा करने वाला किसान लगातार घाटे में जा रहा है। सरकार मंडियों में भी किसानों को पर्याप्त सुविधाएं देने में फेल रही है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली-UP समेत 4 राज्यों में बारिश, IMD ने अगले 3 दिन के लिए जारी किया ये अलर्ट
यह भी पढ़ें:माता वैष्णो देवी मंदिर में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड, इस साल 94 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन