युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, अलीगढ़ में हत्या ने दहलाया, क्या बोली पुलिस?
Aligarh News : अनिल चौधरी :अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल में होली के दिन हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हारिश नाम के शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में हारिश बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल में हारिश नाम के युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में हारिश की मौत हो गई। घटना को लेकर सीओ मयंक पाठक ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त हुई है, विधिक कार्रवाई प्रचलित है तथा मौके पर शांति है।
क्या बोले एएसपी?
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि 14 मार्च की सुबह करीब 3:30 बजे थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल से एक सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवकों द्वारा हारिश पुत्र राशिद को गोली मार दी गई है। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है।
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हारिश सड़क किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहा था। इस दौरान बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और हारिश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मौके पर हारिश गिर पड़ा, जबकि उसका दोस्त वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के साथ बदतमीजी का वीडियो वायरल, देखें भोजपुरी स्टार के 5 वायरल क्लिप
घटना का CCTV वीडियो वायरल
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने तब तक गोलियां बरसाईं जब तक उन्हें हारिश की मौत का यकीन नहीं हो गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।