whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AMU: 'बीफ बिरयानी' पर बवाल, विरोध के बाद बैकफुट पर यूनिवर्सिटी प्रशासन, बताई यह वजह

AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के मेन्यू में 'बीफ बिरयानी' शामिल करने के नोटिस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे टाइपिंग मिस्टेक बताया और जिम्मेदार सीनियर छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पूरे मामले में जहां एक ओर हिंदूवादी संगठन विरोध करने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर एएमयू का पक्ष भी सामने आया है।
05:31 PM Feb 09, 2025 IST | News24 हिंदी
amu   बीफ बिरयानी  पर बवाल  विरोध के बाद बैकफुट पर यूनिवर्सिटी प्रशासन  बताई यह वजह
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी।

Aligarh Muslim University News: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार को दोपहर के भोजन में 'बीफ बिरयानी' परोसने के लिए जारी एक नोटिस को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है। AMU के प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है कि मेन्यू में बदलाव से संबंधित सूचना में एक प्रकार की टाइपिंग मिस्टेक थी। उन्होंने कहा कि मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा। यह नोटिस सीनियर फूड डाइनिंग हॉल ने अपने स्तर पर निकाला था।

Advertisement

सुलेमान हॉस्टल के लिए जारी किया गया नोटिस

बता दें कि सुलेमान हॉल नाम के हॉस्टल द्वारा अंग्रेजी में जारी नोटिस पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम लिखे हुए हैं। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। यहां 3 टाइम खाना दिया जाता है। इन छात्रावासों के अपने-अपने मेन्यू होते हैं। सुलेमान हॉस्टल के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।

टाइपिंग मिस्टेक बताया गया

इस मामले में एएमयू के जनसंपर्क विभाग की सदस्य प्रोफेसर विभा शर्मा ने कहा, मामला हमारे संज्ञान में लाया गया और हमने पाया कि भोजन मेन्यू के संबंध में नोटिस जारी किया गया था। हालांकि इसमें स्पष्ट तौर पर टाइपिंग मिस्टेक थी। नोटिस को तुरंत वापस ले लिया गया, क्योंकि इस पर कोई आधिकारिक हस्ताक्षर नहीं थे, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा हो रहा है।उन्होंने कहा, प्रशासन ने जिम्मेदार दो वरिष्ठ छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और हम विश्वविद्यालय के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।

Advertisement

Advertisement

AMU के VC के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं ने AMU के वाइस चांसलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इनका कहना है कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं, हिंदूवादी छात्रों का कहना है कि इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लिया जाय। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

MP सतीश गौतम ने भी दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद सतीश गौतम ने भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि एएमयू में अभी भी कुछ लोगों की मानसिकता नहीं बदल पा रही है। मौजूदा वाइस चांसलर को इन सब चीजों पर अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने बीफ पार्टी बुलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दो लोगों पर FIR

नोटिस की खबर वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और इसे लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नोटिस जारी करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोदपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र धामा की ओर से भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो