5 की मौत, यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, खिड़कियां तोड़कर निकले लोग
Aligarh Road Accident: यूपी के अलीगढ़ बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सवारियों से बस यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में एक पांच महीने का बच्चा, एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए रवाना हुई थी। हादसे के बाद मृतकों के शव बस के अंदर फंस गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टर से कटवाकर शव बाहर निकलवाए। बस में जो लोग जिंदा बच गए वे खिड़किया तोड़कर बाहर निकले। पुलिस ने मृतकों और घायलों को जेवर के कैलाश हाॅस्पिटल पहुंचाया। हादसे में मारे गए पांच लोगों में से 3 की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दो की शिनाख्त होना बाकी है।
ये भी पढ़ेंः अलर्ट! भयंकर ठंड की दस्तक, 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
घायल बच्चे और महिलाएं सड़क पर लेटे
टप्पल थाने के इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल के पास देर रात करीब एक बजे हुआ। बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, जबकि ट्रक दिल्ली से आगरा की ओर जा रहा था। इस दौरान बस की तेज स्पीड के कारण वह बेकाबू हो गई और बीयरों के खाली बोतलों से भरी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस कंडक्टर की साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाकर क्रेन बुलवाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। हादसा इतना वीभत्स था कि हादसे के बाद घायल बच्चे और महिलाएं सड़क पर लेटे थे। यह दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे लोगों का दिल दहल गया।
ये भी पढ़ेंः UP: 75 जेल में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, सरकार ने मंजूर किए 1.9 करोड़