बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस
Almora Bus Accident Inside Story: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे में 42 लोग सवार थो। हादसा गांव कूपी के पास हुआ। बस बैलेंस बिगड़ने से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। कुमाऊं मंडल के पुलिस आयुक्त दीपक रावत ने हादसे में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया और मरने वालों के साथ-साथ घायलों के लिए भी आर्थिक मदद का ऐलान किया। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार, 28 लोगों की मौके पर जान चली गई थी। 8 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें:नवजोत सिद्धू क्या BJP जॉइन करेंगे? पत्नी-बेटी की इस नेता से मुलाकात ने दिए संकेत
पेड़ में फंसकर नदी से पहले रुकी बस
पुलिस आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी और किनाथ से रामनगर जाने के लिए निकली थी, लेकिन बस में क्षमता से ज्यादा पैसेंजर्स थे। दिवाली की छुट्टियों के बाद लोग वापसी कर रहे थे, इस वजह से उसने ज्यादा सवारियां बस में बिठा रखी थीं। ओवरलोडिंग के कारण बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस सड़क से उतरकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस नदी से 10 फीट पहले खड़े एक पेड़ में फंसकर रुक गई, अन्यथा बस नदी में समा जाती। SDM सल्ट संजय कुमार ने कि हादसे की सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस, SDRF की टीमें और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें:ईरान के लिए जान देने वाली वो लड़की कौन? जिसके एक कदम ने बदला देश का इतिहास
2 अफसरों पर गिरी सस्पेंशन की गाज
अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि हादसे करीब साढ़े 8 बजे हुए। बस सवारियों से खचाखच भरी थी, इस वजह से बैलेंस बिगड़ा और हादसा हुआ। बस में ज्यादातर स्थानीय लोग थे, जो दिवाली मनाकर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। अल्मोड़ा SP और नैनीताल पुलिस फोर्स भी मदद करने आई। जांच करने पर पता चला कि बस कंडम हालत में थी, इस वजह से भी ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। CM पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO प्रवर्तन को सस्पेंड करने का आदेश दिया है, क्योंकि कंडम बस और ओवरलोडिंग पर एक्शन नहीं लिया गया। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का आदेश भी है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश मिले हैं।
यह भी पढ़ें:ब्यूटीशियन का ‘कातिल’ CCTV में कैद, महिला की आखिरी पलों की तस्वीर भी दिखी, फिर टुकड़ों में मिली लाश