अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू कौन? जो एनकाउंटर में हुआ ढेर, एक लाख रुपये का था इनामी
Amarjeet Singh aka bittu: आज सुबह उत्तराखंड से एक एनकाउंटर की खबर आई है। हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मिलकर एक शार्प शूटर को ढेर कर दिया है, जिसका नाम अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू था। बीती रात देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बिट्टू को ढेर कर दिया। मगर उसके साथ मौजूद शख्स मौके से फरार हो गया और अब पुलिस दूसरे शख्स की तलाश में जुटी है।
तरसेम सिंह की हत्या
अमरजीत सिंह का नाम काफी पहले से ही पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। मगर 28 मार्च को अमरजीत सिंह ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से अमरजीत पुलिस के निशाने पर आ गया। 28 मार्च को अमरजीत अपने एक साथी के साथ बाइक पर आया और तरसेम सिंह पर लगातार गोलियां बरसाने लगा।
पुलिस ने किया एंनकाउंटर
अमरजीत और उसका साथी पिछले 12 दिनों से फरार थे। मगर बीती रात एक चेकपोस्ट पर दोनों को पकड़ा गया। पुलिस को देखते ही दोनों ने बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। इस मुठभेड़ में अमरजीत को गोली लगी और वो मौके पर ढेर हो गया, मगर बाइक पर सवाल अमरजीत सिंह का दूसरा साथी भाग निकला। अब पुलिस उसकी तलाश में है।
कौन था अमरजीत सिंह?
अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू एक शार्प शूटर था, जिसने अपनी गोलियों से कई लोगों को मौत के घाट उतारा था। बता दें कि अमरजीत सिंह पर कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं तरसेम सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने अमरजीत सिंह पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।