whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'तुम्हारे बाप को कोई गोली मार देता तो क्या करते...', यूपी प्रशासन पर क्यों भड़के बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद?

BJP Leader Jaiprakash Nishad: बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद अपनी ही पुलिस पर भड़क गए। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा न देने पर सवाल उठाया।
07:45 PM Dec 06, 2024 IST | Pushpendra Sharma
 तुम्हारे बाप को कोई गोली मार देता तो क्या करते      यूपी प्रशासन पर क्यों भड़के बीजेपी नेता जय प्रकाश निषाद
जयप्रकाश निषाद।

BJP Leader Jaiprakash Nishad: तुम्हारे बाप या बेटे को कोई गोली मारकर हत्या देता तो क्या करते, डोंट टच। ये कहना है भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का। निषाद सीएम योगी के एसडीएम और पुलिस पर बिफर पड़े। शुक्रवार को जय प्रकाश निषाद ने यूपी के पुलिस-प्रशासन को घेरा। उन्होंने एसडीएम से कहा- आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो...आप कुछ कर पाएंगे?

Advertisement

सुरक्षा नहीं होने से भड़क गए जय प्रकाश निषाद 

दरअसल, जय प्रकाश निषाद गोरखपुर स्थित अमरोहा गांव में हुए शिवधनी निषाद हत्याकांड पर बिफर गए थे। निषाद बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं। वह इससे चौरीचौरा विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं। जय प्रकाश निषाद पीड़ित के घर पर सुरक्षा नहीं होने की वजह से भड़क गए थे। उन्होंने हत्यारे के घर पर सुरक्षा पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से तल्ख अंदाज में बात की। बता दें कि इस मामले पर राजनीति गर्माई हुई है। निषाद पीड़ित और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, 3 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप पड़ोसी पीकलू पर लगा। जिससे साइकिल और बाइक खड़ी करने पर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पीकलू ने पड़ोसी शिवधनी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद 5 दिसंबर को दोपहर में जब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित के घर पहुंचे, तो एसडीएम और इंस्पेक्टर की ओर से उन्हें हाथ लगाने पर उनके ऊपर बिफर पड़े।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘मर चुके शख्स’ जैसा बनने में लगा एक साल, बना बरेली का नटवरलाल पर फेल हुई चाल

खूब सुनाई खरी-खोटी 

इसके बाद जय प्रकाश निषाद ने पुलिस-प्रशासन को खूब खरी-खोटी सुनाई। जय प्रकाश निषाद गुस्से में तमतमाए। उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को खूब लताड़ा। उन्होंने दोनों का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हारे बाप, मां या बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो क्या करोगे? क्या अब कोई संवेदना व्यक्त करने भी नहीं आ सकता।

ये भी पढ़ें: प्रेमी की बांहों में सो रही थी पत्नी की हत्या, गुस्साए पति ने प्रेमी को भी काटा, जालौन में वारदात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो