whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित युवती की हत्या पर CM योगी का रिएक्शन, बोले- 'सपा का दरिंदा ही शामिल होगा'

Yogi Adityanath Attacks SP in Milkipur Rally: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिल्कीपुर की चुनावी रैली में सपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमले किए।
09:29 PM Feb 02, 2025 IST | Rakesh Choudhary
दलित युवती की हत्या पर cm योगी का रिएक्शन  बोले   सपा का दरिंदा ही शामिल होगा
Yogi Adityanath Attacks SP in Milkipur Rally

Ayodhya Dalit Girl Murder Case Sparks Political Row: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या में थे। इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। सीएम ने चुनावी रैली में दलित युवती की हत्या पर भी अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि बेटी की हत्या में सपा का दरिंदा ही शामिल होगा। घटना पर सांसद नौटंकी कर रहे हैं। ये लोग सुधरेंगे नहीं, क्योंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती है। सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा सपा को गाजी-पाजी प्यारे हैं। सपा सनातन धर्म विरोधी पार्टी है। भारत विरोधी तत्वों और माफिया को गले लगाती है।

Advertisement

सीएम ने अपने अंदाज में जुबानी हमला बोलते हुए कहा समाजवादियों का नारा है, खाली प्लाॅट हमारा है। वे लोग अध्योध्या धाम में कारसेवकों का रक्त बहाते थे और हम लोग दीपोत्सव की यात्रा प्रारंभ करते हैं। मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का हो गया है। अयोध्या सांसद के रोने पर सीएम ने कहा कि बेटी की घटना पर वे नौटंकी कर रह हैं। जब हम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि रख रहे थे, तो सपा ने विरोध किया था।

Advertisement

माफियाओं को गले लगाती है सपा

यूपी सीएम ने मिल्कीपुर की चुनावी रैली में सपा पर जमकर जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा भारत विरोधी तत्वों और माफियाओं को गले लगताी है। ये मोईद खान और नवाब सिंह जैसे दुष्कर्मियों को गले लगाती है। मैनपुरी विधानसभा बाईइलेक्शन के दौरान इनके नेता ने दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सीएम ने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा।

Advertisement

सपा प्रमुख पर क्या बोले सीएम?

सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा सपा अध्यक्ष के पिछले 2 महीने के ट्वीटस देखिए। इन्होंने जितने भी बयान दिए हैं सभी महाकुंभ के विरोध में दिए हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी के विकास को बाधित किया है। महाकुंभ में अब तक 34 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। दुनियाभर में पूज्य संतों के साथ श्रद्धालु और पर्यटक आए हैं, लेकिन सपा को पीड़ा हो रही है।

ये भी पढ़ेंः Video: आंखे फोड़ी, नग्न हालत में मिली… दलित युवती संग हुई दरिंदगी पर फूट-फूट कर रोए सपा सांसद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो