whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाराबंकी: पैसा होगा तो यहां आएगा क्या? सरकारी अस्पताल में 480 रुपये का इंजेक्शन! भड़का मरीज का तीमारदार

Barabanki Govt Hospital Doctors Corruption: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जिला अस्पताल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मरीज का तीमारदार अस्पताल के डॉक्टरों पर कमीशनखोरी का आरोप लगा रहा है।
05:16 PM Feb 05, 2025 IST | Pooja Mishra
बाराबंकी  पैसा होगा तो यहां आएगा क्या  सरकारी अस्पताल में 480 रुपये का इंजेक्शन  भड़का मरीज का तीमारदार

Barabanki Govt Hospital Doctors Corruption: 'तुम दलाली नहीं कर रहे हो?... 480 रुपये का इंजेक्शन लिख रहे हो, गरीब आदमी को... उसके पास पैसे होंगे तो वो यहां इलाज करवाने क्यों आएगा' ये बातें सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए एक व्यक्ति के तीमारदार ने कहीं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह व्यक्ति अस्पताल के डॉक्टरों के सामने खड़े होकर उन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। व्यक्ति का आरोप है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर मनमानी कर रहे हैं और मरीजों को महंगे इंजेक्शन लिखकर उन्हें लूट रहे हैं।

Advertisement

480 रुपये का एक इंजेक्शन

ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है। ये पूरा मामला जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पुरुष का है। यहां बुधवार को इलाज करवाने आए एक व्यक्ति के तिमारदार ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बाहर से 480 रुपये का एक इंजेक्शन लिखा। इस पर व्यक्ति भड़क गया और अस्पताल में डॉक्टरों के साथ बहस करने लगा। इस दौरान व्यक्ति ने डॉक्टर और बाकी स्टाफ के साथ भी लड़ाई की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका? मध्य प्रदेश की ‘गोल्डन कार’ का रहस्य अनसुलझा

Advertisement

डॉक्टरों की कमीशनखोरी

इस घटना का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति जब जिला अस्पताल के बाकी मरीजों के बारे में बात की, तो पता चला कि लगभग सभी मरीजों को डॉक्टर द्वारा 450-500 रुपये तक इंजेक्शन बाहर से लाने के लिए लिखा गया है। डॉक्टरों की कमीशनखोरी को लेकर इलाज कराने आए मरीज के तिमारदार ने यह हंगामा किया। हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर डॉक्टरों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो