UP में हाईवे पर 'मिर्जापुर' जैसी गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग में फंसे लोगों की जान सूखी
Bareilly Miscreants fired Video: आपने मिर्जापुर सीरीज में बदमाशों को हवा में फायरिंग करते हुए देखा होगा। ठीक वैसा ही नजारा शनिवार सुबह यूपी के बरेली में भी देखने को मिला। बरेली में बदमाशों के गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर दहशत के मारे एक तरफ खड़े हो गए। यह फायरिंग एक प्लाट को लेकर हुई है। इतना ही गैंगवार के दौरान बदमाशों ने दो जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर एक करोड़ों रुपए के प्लाट पर आदित्य उपाध्याय का कब्जा है। आरोप है कि शनिवार सुबह दबंग राजीव राणा अपने गुंडों के साथ दो जेसीबी लेकर प्लाट पर कब्जा करने पहुच गया और तोड़फोड़ करने लगा। जिसकी सूचना पर दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गया जहां दोनों पक्ष में झगड़ा होने लगा। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर फायरिंग हुई और दोनों जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा
सुबह-सुबह हुई गैंगवार के वक्त हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में दोनों तरफ रुक कर फायरिंग का नजारा देखते रहे। फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें बदमाश खुलकर आमने-सामने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची इज्जत नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि प्लाट के कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। ऐसे में हाईवे पर जिस तरह से फायरिंग की गई यह अपने आप कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
बरेली से नीरज आनंद की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ेंः यूपी में दबा है करोड़ों का खजाना, सपना देखने वाले साधू का दावा, खुदाई कराए सरकार
ये भी पढ़ेंः रवि अत्री कौन? नीट पेपर लीक में आया नाम, MBBS का ड्रॉप आउट स्टूडेंट कैसे बना नकल माफिया?