कहीं आप तो जूस के नाम पर नहीं पी रहे 'मीठा जहर', ये Video देख उड़ जाएंगे होश
UP Basti News (वसीम अहमद, बस्ती) : अगर आप जूस पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुकानदार नकली जूस बनाते हुए पकड़ा गया। सोशल मीडिया पर नकली जूस का वीडियो वायरल हो रहा है। एक कस्टमर ने मिलावटी जूस को पकड़ा और कोतवाली में मामले की शिकायत की। यह घटना सामने आने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने जूस का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
बस्ती जिले की सदर कोतवाली के पटेल चौक पर एक शख्स जूस पीने के लिए दुकान पर रुका। उस दुकान का नाम मंसूर जूस था। जब शख्स ने जूस पीया तो उसे शक हुआ और वह दुकान के अंदर घुस गया। दुकानदार द्वारा जूस बनाने के तरीके को देखकर ग्राहक के होश उड़ गए। दुकानदार अनार की जगह पानी में केमिकल का लिक्विड मिलाकर जूस बना रहा था, जो अनार के जूस की तरह नजर आ रहा था और स्वाद भी अनाज की तरह था।
यह भी पढे़ं : रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े, यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश
मिलावटी जूस बेच रहा था दुकानदार
इस पर शख्स ने मिलावटी अनार का जूस बनाते हुए दुकानदार को पकड़ लिया। इसे लेकर दुकान में काम करने वाले युवक चंदन ने बताया कि लिक्विड फूड मिलाकर जूस बनाया जा रहा था और फिर ग्राहकों को यही मिलावटी जूस दिया जा रहा था। शख्स ने कोतवाली में दुकान के मालिक मंसूर अली के खिलाफ शिकायत की। कई दुकानदार आजकल मुनाफा कमाने के चक्कर में कस्टमर के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
यह भी पढे़ं : ‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?
लैब भेजे गए जूस के सैंपल
शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हुए बस्ती के खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने छापा मारा और जूस के नमूने जांच के लिए भेज दिए। इसे लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज ने बताया कि जानकारी मिली थी कि रंग डालकर जूस बनाया जा रहा था। टीम ने जूस के सैंपल को लेकर लैब भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।