whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh में Rajat Dalal ने फर्जी बाबा को ऐसे किया एक्सपोज, वीडियो में देखें

Rajat Dalal Exposed FARZI BABA at MahaKumbh: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में पिछले एक सप्ताह से चल रहे महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं के बीच कुछ फर्जी बाबा की घूम रहे हैं। रजत दलाल ने ऐसे ही एक फर्जी बाबा को पकड़ा।
09:56 PM Feb 15, 2025 IST | News24 हिंदी
maha kumbh में rajat dalal ने फर्जी बाबा को ऐसे किया एक्सपोज  वीडियो में देखें
रजत दलाल ने फर्जी बाबा को किया एक्सपोज।

Rajat Dalal Exposed FARZI BABA at MahaKumbh: बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट में से एक रजत दलाल इन दिनों महाकुंभ में हैं। उनका ताजा वीडियो बिग बॉस के फैन पेज पर सामने आया है, जिसमें वह एक फर्जी बाबा को एक्सपोज करते दिखाई दे रहे हैं। फर्जी बाबा के गले में हाथ डालकर रजत दलाल ने यह वीडियो बनाया है। इस दौरान रजत दलाल ने बाबा से बेहद सिंपल सवाल पूछे, जिसमें एक सवाल का जवाब भी वो बाबा दे नहीं पाया। दो मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में फर्जी बाबा की सच्चाई खुलकर सामने आ गई।

Advertisement

रजत दलाल के वीडियो में क्या?

वीडियो के शुरू में रजत दलाल उस भगवा कपड़े धारण किए हुए बाबा के गले में हाथ डालकर बात करते दिखाई दे रहे हैं। वो एक गाड़ी के पास खड़े हैं, गाड़ी के अंदर काफी सहयोगी हैं। प्रतीत होता है कि रजत दलाल उन्हीं के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए हैं। रजत दलाल कहते हैं कि ये बाबा जी भाग रहे थे मेरे से, (अंदर गाड़ी में देख कर कहते हैं) भाई मैंने तेरे को क्या बोला था, ये बाबा फर्जी है। बाबा हॉय कर दो सभी को, इतने में बाबा हाथ उठाकर सभी को हेलो बोलता है। फिर रजत पूछता है, बताओ राम जी के कितने भाई थे? बाबा उस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाता और इधर-उधर झांकने लगता है। इतने में रजत गाड़ी के अंदर से सोडा मांगता है और फिर बाबा से रामजी वाला सवाल दोहराता है।

ऐसे फर्जी बाबा से सावधान रहने की जरूरत

इतने में साथ खड़े एक और आदमी से रजत कहते हैं कि अरे अंकल मैं तो इनसे यही पूछ रहा हूं कि रामजी के कितने भाई थे? इतने में वो आदमी जवाब देता है कि ये कुछ नहीं जानता। रजत फिर उस बाबा से गायत्री मंत्र सुनाने को बोलता है तो वह कुछ पल खामोश रहने के बाद कहता है कि वो नहीं जानता। रजत दलाल इस पर सवाल उठाते हैं कि अगर तुम गायत्री मंत्र भी नहीं जानते तो भगवा क्यों पहन रखा है। मेहनत करले, मजदूरी करले, हाथ पैर सही हैं। भाइयों ऐसे फर्जी बाबा से सावधान रहने की जरूरत है। इस पर रजत दलाल ने उस बाबा का आधार कार्ड भी मांगा और कहा, मैंने पहले भी ऐसे लोग देखे हैं जो जाली कार्ड रखते हैं। इस पर वो साथ वाला आदमी कहता है कि पहले भी एक महिला को अकेली पाकर एक ऐसे ही शख्स ने लूट लिया था।

Advertisement

Advertisement

रजत दलाल के बारे में जानें

रजत दलाल बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट होने के साथ-साथ भारत के पूर्व गोल्डमेडलिस्ट वेटलिफ्टर भी हैं। इसके अलावा वह एक प्रमुख भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर, डिजिटल क्रिएटर और जिम चेन के मालिक हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर व्यापक लोकप्रियता हासिल की है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@rajat_9629) पर 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो