whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी का ऐलान, जानें कौन हैं चंद्रभान पासवान

UP By Election 2025: बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले इस सीट को लेकर कई उम्मीदवारों के नाम चर्चा में थे।
03:06 PM Jan 14, 2025 IST | Rakesh Choudhary
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए bjp प्रत्याशी का ऐलान  जानें कौन हैं चंद्रभान पासवान
Milkipur by-election

Milkipur by-election: बीजेपी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले बाबा गोरखनाथ समेत आधा दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा था। चंद्रभान 15 जनवरी को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की प्रकिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है। 17 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।

Advertisement

बता दें कि पासी समाज बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। ऐसे में वोट बैंक साधने के लिए बीजेपी ने पासी समाज से प्रत्याशी उतारा है। इससे पहले भोला पासवान और परिवहन विभाग के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार के भी चुनाव लड़ने की अटकलें थीं।

मिल्कीपुर में 3.23 लाख मतदाता है। इनमें से 1 लाख से ज्यादा दलित वोटर्स हैं। दलितों में भी करीब 57 हजार वोटर्स पासी समुदाय से हैं। पिछले चुनाव में पार्टी ने पासी समुदाय के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया था, इस कारण पार्टी चुनाव हार गई थी। वोट बैंक के कारण ही बीजेपी से पासी समाज के चंद्रभान को प्रत्याशी बनाया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लॉ स्टूडेंट सुसाइड केस में कई खुलासे, गर्लफ्रेंड को मिली जमानत, जानिए मौत से पहले क्या-क्या हुआ?

Advertisement

जानें मिल्कीपुर का जातीय समीकरण

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी और सपा में सीधा मुकाबला है। बसपा ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जबकि कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। सपा ने इस सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से विधायक भी रहे हैं। इस सीट पर 30 हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता भी है। इसके अलावा 30 हजार यादव वोट भी है। सपा यादव, दलितों और मुस्लिमों को साधने के लिए अजीत प्रसाद को उतारा है।

ये भी पढ़ेंः मकर संक्रांति पर यूपी में बारिश, बिहार के 30 जिलों में कोहरा, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो