'चुप बैठो अखिलेश...', यूपी विधानसभा चुनाव से पहले BJP का पोस्टर वॉर
UP BJP Poster War : उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दल अभी से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। पार्टियों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अखिलेश यादव पर पोस्टर वॉर किया। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया और प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सहारनपुर में बीजेपी का नया पोस्टर जारी
यूपी के सहारनपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने पोस्टर वॉर किया। रेलवे स्टेशन के महाराज अग्रसेन चौक समेत शहर के कई स्थानों पर पोस्टर लगे हुए हैं, जिसमें लिखा है कि 'चुप बैठो अखिलेश बाबा संग रहेगा उत्तर प्रदेश'। इसके बाद यूपी में सियासत तेज हो गई। सपा ने बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : 500 साल पहले जो बाबर ने अयोध्या में किया, वही आज संभल और…CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
सपाइयों ने पोस्टर का जताया विरोध
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पोस्टर को पोस्ट किया है। 'चुप बैठो अखिलेश बाबा संग रहेगा उत्तर प्रदेश' पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजनीति में मर्यादा का पालन होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : ‘जनता के टैक्स से चलने वाली यूनिवर्सिटी में वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं’, AMU पर CM योगी का बड़ा बयान
पहले भी बीजेपी-सपा ने एक-दूसरे के खिलाफ जारी किए थे पोस्टर
आपको बता दें कि यूपी में इन दिनों पोस्टर वॉर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दिनों भी भाजपा और सपा ने एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर जारी किए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में पोस्टर लगाए, जिसमें लिखा कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे।