‘किसी और से संबंध…’, ग्रेटर नोएडा में बर्थडे पार्टी में युवक की हत्या, बीचबचाव को आया था
Greater Noida Birthday Party Murder: यूपी के ग्रेटर नोएडा में कोतवाली बीटा 2 इलाके में बर्थडे के लिए जुटे दोस्तों में आपसी लड़ाई के बाद एक युवक की मौत हो गई। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान एक ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घयल युवक को दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक यतिन शर्मा अलीगढ़ का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा में कैफे चलाता है। मृतक छात्र के घर हत्या की खबर के बाद से ही कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह है पूरा मामला
मामले में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया यतिन अपने साथियों के साथ एक महिला मित्र की बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुए थे, पार्टी के दौरान दोस्त चिराग चौधरी ने महिला मित्र के फोन में किसी और लड़के के साथ बातचीत देखी कि वह किसी और के संपर्क में है। इस पर वह गुस्सा हो गया और झगड़ा करने लगा। उसने युवती का फोन तोड़ दिया मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए यतिन शर्मा की छाती में चाकू लग गया।
ये भी पढ़ेंः Khalid Nadvi कौन? जिसके लिए NIA अफसरों से भिड़े सैकड़ों लोग, 110 पर FIR दर्ज
घटना के बाद घायल यतिन को यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले की जांच एसीपी पवन कर रहे हैं। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं IPS मोहसिन खान? IIT छात्रा से रेप का आरोप, दर्ज हुई FIR