कुएं की खुदाई में 2 खंडित मूर्तियां मिलीं, संभल में 46 साल से बंद मंदिर का कुंआ; जानें क्या है मामला?
Broken Idol of Goddess Parvati Found: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 2 दिन पहले 46 से बंद शिव मंदिर खोला गया, जिसमें कल आरती पूजन भी शुरू हुआ। मंदिर में पुलिस बल भी तैनात है। वहीं इस मंदिर के आंगन में बने कुएं की खुदाई में मां पार्वती की 2 खंडित मूर्तियां मिली हैं, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई, ताकि जांच करके पता लगाया जा सके कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और किसकी हैं? मूर्ति के 3 चेहरे हैं और यह करीब 7 से 8 इंच लंबी है।
देखने में मूर्ति माता पार्वती, गणेश जी और माता लक्ष्मी की प्रतीत हो रही है, लेकिन जांच के बाद ही पता चलेगा कि मूर्ति किसकी है? बता दें कि गत 13 दिसंबर को जब साल 1978 से बंद मंदिर खोला गया तो शिवलिंग के साथ हनुमान जी की प्रतिमा मिली। जिला प्रशासन ने मंदिर की सफाई कराई और 15 दिसंबर को यहां विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच आरती की गई। मंदिर करीब 400 साल पुराना बताया जा रहा है और यह कार्तिक शंकर का मंदिर है।
साल 1978 से बंद है मंदिर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर 46 साल से बंद पड़ा था। यह मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है। साफ-सफाई करने पर मंदिर के अंदर हनुमान जी की प्रतिमा मिली। साथ में शिवलिंग और नंदी भी स्थापित हैं। और सफाई करने पर मंदिर के आंगन में एक कुंआ मिला। 13 दिसंबर दिन शनिवार को बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम को मंदिर के अवशेष मिले।
जानकारी मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में अवशेषों की खुदाई की गई तो मंदिर और कुंआ मिला। नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शंकर रस्तोगी (82) बताते हेँ कि साल 1978 में इस इलाके में सांप्रदायिक दंगे फैल गए थे। इसलिए हिंदू आबादी को पलायन करना पड़ा। इसी दौरान इस मंदिर को बंद किया गया था। यह मंदिर उनके कुलगुरु को समर्पित है। परिवार के सभी धार्मिक अनुष्ठान इसी मंदिर में होते थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संभल में मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में 46 साल से बंद शिव मंदिर मिला है। इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी चल रही है। मंदिन में मिली मूर्तियों, शिवलिंग और कुंए की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा गया है।