whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

उदित राज के बयान पर बसपा में आक्रोश, सतीश मिश्रा ने BJP-अखिलेश यादव पर उठाए सवाल

BSP Uproar Over Udit Raj Statement: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित बयान देने के बाद बसपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है।
04:55 PM Feb 19, 2025 IST | Deepti Sharma
उदित राज के बयान पर बसपा में आक्रोश  सतीश मिश्रा ने bjp अखिलेश यादव पर उठाए सवाल
BSP Uproar Over Udit Raj Statement

BSP Uproar Over Udit Raj Statement (मनोज पाण्डेय): कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज के बसपा प्रमुख मायावती पर दिए गए विवादित बयान के बाद बसपा नेता लगातार हमलावर हैं। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने उदित राज की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस नेता उदित राज के विवादित बयान को लेकर सबसे पहले बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। अब सतीश चंद्र मिश्रा ने मोर्चा संभालते हुए एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisement

बसपा ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उदित राज का बयान सिर्फ मायावती का नहीं, बल्कि पूरे बहुजन समाज और दलितों का अपमान है। उन्होंने कांग्रेस को दलित और महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि यह पार्टी हमेशा से दलितों के खिलाफ रही है और इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के समय भी देखने को मिला था।

क्या है पूरा मामला

लखनऊ में बीते सोमवार को कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुजन राजनीति की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा जब भगवान कृष्ण से पूछा गया कि वो अपने सगे-संबंधियों से कैसे लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि न्याय के लिए अपनों को भी मारना जरूरी है। जो सामाजिक न्याय आंदोलन का गला घोंट रहा है और अब उसका गला घोंटने का समय आ गया है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।

Advertisement

सतीश चंद्र मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए लिखा कि इस तरह के बयान को देने की हिम्मत कांग्रेस नेता हो या प्रवक्ता या प्रेस कॉन्फ्रेंस, जब तक उन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा न कहा गया हो, ये सब साबित करता है। कांग्रेस का दलित प्रेम सिर्फ एक फरेब, झूठा दिखावा और राजनीतिक नौटंकी है। इसका उदाहरण डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब के समय भी देखने को मिला था।

Advertisement

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

बीजेपी और अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर भी बोला हमला

अखिलेश यादव का कांग्रेस के साथ गठबंधन है और अखिलेश हमेशा सामाजिक न्याय की बातें करते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप हैं, जिससे ये साबित करता है कि वे इस बयान का समर्थन कर रहे हैं। वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यूपी पुलिस उदित राज के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करती और गिरफ्तारी नहीं होती, तो ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी भी कांग्रेस के साथ मिली हुई है। फिलहाल, इस मामले पर अभी तक लखनऊ पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन बसपा ने साफ कर दिया है कि एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।

ये भी पढ़ें-  मेरठ में हुई अनोखी चोरी, 10 लाख के कबूतर उड़ाए; छत पर चढ़ने का चोरों ने अपनाया ये तरीका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो