बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से अब तक 6 की मौत; 2 मंजिला मकान गिरा, मृतक एक परिवार के
Bulandshahr Cylinder Explosion: (शाहनवाज चौधरी) उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक घर में सिलेंडर फटने की घटना से 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। सिलेंडर शटरिंग का कारोबार करने वाले रियाजुद्दीन के घर फटा। सूचना पर एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और बचाव में जुटी हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। हादसा सिकंदराबाद के आशापुरी काॅलोनी में हुआ।
हादसे पर डीएम सीपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि शटरिंग का काम करने वाले रियाजुद्दीन का घर सिलेंडर फटने के बाद ढह गया। परिवार में 17-18 लोग रह रहे थे। 8 घायलों को हाॅस्पिटल भेजा गया है। डीएम ने बताया कि जिस समय ब्लास्ट हुआ, उस समय घर में 18-19 लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड, पुलिस, नगर निगम, मेडिकल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर थी। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः भीषण ट्रेन हादसा! एक पटरी पर आमने-सामने 2 रेलगाड़ियां आपस में भिड़ीं, पैसेंजरों में मची चीख पुकार
मौके पर पहुंचे डीएम ने बताई ये बात
डीएम सीपी सिंह ने कहा कि 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। एक की हालत गंभीर थी, ऐसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना को लेकर जांच की जा रही है कि यह रसोई गैस का सिलेंडर था या ऑक्सीजन सिलेंडर था। मौके पर एनडीआरएफ, नगरपालिका और प्रशासन की टीम मौजूद है।
लखनऊ में भी हुआ था हादसा
कुछ महीने पहले इस प्रकार का हादसा राजधानी लखनऊ में भी हुआ था। यहां पर कुछ लोग चाय बना रहे थे, उस वक्त सिलेंडर फट गया, इसके बाद आसपास बैठे लोग जान बचाकर भाग गए थे। ब्लास्ट होने के बाद कुछ लोगों ने घर में लगी पाइप के जरिए आग बुझाने की कोशिश की थी। शख्स ने पानी की बाल्टी सिलेंडर पर फेंक दी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: क्या INDIA में तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला? कांग्रेस CEC की बैठक में इतने नामों पर लगी मुहर