होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

एग्जाम सेंटर में मच गई खलबली, हथकड़ी लगाए जब पुलिस में भर्ती होने पहुंचा ये शख्स, इस संगीन मामले में है आरोपी

कैदी पर हत्या के प्रयास का आरोप है। उसने पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की और कोर्ट से परीक्षा देने की अनुमति ली थी।
07:30 PM Aug 31, 2024 IST | Amit Kasana
featuredImage featuredImage
Advertisement

UP Police Constable Recruitment Exam 2024: हाथ में हथकड़ी और आंखों में "अन्याय के खात्मे" का सपना लिये हत्या के प्रयास के मामले जेल में बंद एक मुल्जिम पुलिस सुरक्षा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने बुलंदशहर पहुंचा। पुलिस सुरक्षा में परीक्षार्थी को देख परीक्षा केंद्र में हलचल मच गई। सब परीक्षार्थी बंदी परीक्षार्थी के बारे में पूछने लगे। बता दें यूपी में पुलिस भर्ती चल रही है। इस दौरान शनिवार को बुलंदशहर सेंटर पर एक परीक्षार्थी पुलिस के साथ हथकड़ी में पहुंचा।

Advertisement

अलीगढ़ की जेल से लाया गया था कैदी

जानकारी के अनुसार हथकड़ी में अलीगढ़ के चंडौस का रहने वाला आकाश कुमार था। जिसे जिला कारागार अलीगढ़ से बुलंदशहर गवर्नमेंट कालेज परीक्षा केंद्र में लाया गया था। पुलिस के अनुसार आकाश कुमार पर आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज है। फिलहाल वह अलीगढ़ की जेल में बंद है। आकाश कुमार जेल में रहकर यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

ये भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस में बवाल, BJP कार्यकर्ता पर यूट्यूबर से छेड़छाड़ के आरोप, कुछ देर पहले PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

Advertisement

कोर्ट ने दी थी परीक्षा देने की अनुमति

आकाश ने कोर्ट में परीक्षा के लिए अर्जी डाली, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और उसे परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की। परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के बाद पूछने पर आकाश ने मीडिया को बताया कि वह लगातार जिला कारागार में परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आज उसकी परीक्षा ठीक हुई। प्रश्न पत्र आसान था। उसने पिछली बार भी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा पत्र लीक होने की वजह सपना पूरा नहीं हो सका।

पुलिस सुरक्षा में आया था परीक्षार्थी

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया आज बुलंदशहर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन द्वितीय पाली में जिला कारागार अलीगढ़ से एक बंदी बुलंदशहर में परीक्षा देने के लिए पहुंचा था। भर्ती परीक्षा देने के बाद बंदी आकाश को पुलिस अभिरक्षा में अलीगढ़ जिला कारागार के लिए रवाना कर दिया गया है।

इनपुट- शाहनवाज चौधरी

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी मॉब लिंचिंग पर CM नायब सैनी का बड़ा बयान कहा-कोई समझौता नहीं, गौमाता से जुड़ी हैं लोगों की भावनाएं

ये भी पढ़ें :गुड़ियों से पकड़ेंगे भेड़िया! बहराइच में आदमखोर को पकड़ने के लिए ऐसे बिछाया जा रहा जाल

Open in App
Advertisement
Tags :
UP Police Constable Recruitment Exam 2024
Advertisement
Advertisement