whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां-बाप समेत 6 परिजनों के कातिल कपल को फांसी, लखनऊ में 4 साल पहले हुआ हत्याकांड

Lucknow family murder death penalty: लखनऊ में पारिवारिक विवाद के चलते परिवार के 6 लोगों का निर्ममता से कत्ल करने वाले पति-पत्नी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों ने 2020 में इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
07:45 PM Jan 17, 2025 IST | Rakesh Choudhary
मां बाप समेत 6 परिजनों के कातिल कपल को फांसी  लखनऊ में 4 साल पहले हुआ हत्याकांड
Lucknow family murder death penalty

CBI court death sentence for couple: लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने माता-पिता समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले पति-पत्नी को फांसी की सजा सुनाई है। यह हत्या बंथरा थाना क्षेत्र के गोदौली गांव में 30 अप्रैल 2020 को हुआ था। मामले में मुख्य आरोपी अजय सिंह और उसकी पत्नी रूपा सिंह को यह सजा सुनाई गई। फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट की अनुमति के बाद सजा प्रभावी होगी।

Advertisement

दोनों आरोपियों ने पारिवारिक विवाद के चलते माता-पिता अमर सिंह और रामदुलारी, भाई अरुण सिंह, भाभी राम सखी और उनके दो बच्चों सौरभ और सारिका की धारदार हथियार और पिस्टल से हत्या कर दी थी। विशेष न्यायाधीश रोहित सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस अपराध ने समाज को झकझोर दिया था। दोनों आरोपियों को फांसी की सजा के साथ-साथ एक-एक लाख रुपये के अर्थदंड की सजा भी सुनाई है। अर्थदंड नहीं भरने पर दोनों आरोपियों को एक साल अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी।

कोर्ट ने ये सजा भी सुनाई

इसके अलावा दोनों आरोपियों को धारा 120 (बी) के तहत आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा भी सुनाई गई है। वहीं अजय सिंह को आयुध एक्ट के तहत तीन साल का साधारण कारावास और 5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने कहा कि मृत्युदंड तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक हाईकोर्ट इसकी अनुमति नहीं देता।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर: मां ने पार की क्रूरता की हदें, मासूम को बेरहमी से पीटा

Advertisement

पिता से पैसे मांगा करता था आरोपी

मामले में सरकारी वकील ने बताया अभियोजन पक्ष ने 8 गवाहों को कोर्ट में पेश किया। मुख्य गवाह गुड्डी सिंह ने बताया कि संपत्ति को लेकर उनके बड़े भाई अजय सिंह और पत्नी रूपा सिंह झगड़ा करते थे। अजय को शक था कि उसके पिता अपनी जमीन बेचकर सारा पैसा छोटे भाई अरुण और उनकी पत्नी रामसखी को दे देंगे। अजय सिंह अक्सर अपने पिता से पैसे मांगा करता था।

ये भी पढ़ेंः BJP नेता को पुलिस ने लात-घूसों से पीटा, बाल उखाड़े, कमिश्नर ने लिया ये एक्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो