चारधाम यात्रा स्थगित, 7-8 जुलाई को न निकलें ऋषिकेश से बाहर, भारी बारिश ने खड़ा किया संकट
Chardham Yatra Postponed : पूरे देश में मानसून फैल गया है। अधिकतर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, जबकि कई प्रदेशों में बाढ़ की स्थिति बनी है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। इस पर प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे 7-8 जुलाई को घर से बाहर न निकलें। यात्री अपने होटल या आश्रम में ही विश्राम करें।
आयुक्त ने की ये अपील
उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई। आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि गढ़वाल मंडल के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा प्रारंभ न करें और यात्री जहां पहुंच चुके हैं, उसी स्थान पर रुक जाएं।
यह भी पढे़ं : Monsoon 2024: दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, इन राज्यों में आफत की बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट
ऋषिकेश प्रशासन ने लिया फैसला
प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई नुकसान न हो। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश से पहाड़ियां दरकने लगी हैं, जबकि गंगा-अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। उनकी सहायक नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है।
यह भी पढे़ं : सावधान! 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; ‘मौत’ बन रही नदियां-पहाड़, बाढ़ का खतरा मंडराया, देखें IMD का अपडेट
जानें क्या है उत्तराखंड की स्थिति
कई जगहों पर बारिश की वजह से भूस्खलन हो गए, जबकि कई सड़कें बंद हो गईं। जहां तोता घाटी के पास पहाड़ी दरकने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया तो वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह बाधित है। हल्द्वानी-भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कई जगहों पर भूस्खलन हुए। सड़क पर गिर रहे मलबे को हटाया जा रहा है। बेतालघाट स्टेट हाईवे समेत 17 ग्रामीण मार्ग बंद हैं।