whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में पूजा-अर्चना कर किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ; अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Chardham Shitkalin Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उखीमठ में पूजा-अर्चना कर चारधाम के शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया है।
04:14 PM Dec 08, 2024 IST | Pooja Mishra
cm पुष्कर सिंह धामी ने उखीमठ में पूजा अर्चना कर किया शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ  अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

CM Pushkar Singh Dhami inaugurated Chardham Shitkalin Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के स्थल पर ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना की और इसी के साथ चारधाम के शीतकालीन यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धिऔर राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए मौके भी मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Advertisement

अधिकारियों को सीएम धामी का सख्त निर्देश

उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई कई अलग- अलग तरह की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Advertisement

राज्य के टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बड़ा अपडेट! Noida Airport पर कल उतरेगी पहली फ्लाइट! 15 दिसंबर तक जारी रहेंगे ट्रायल

भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास

भगवान केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर और ऊखीमठ है। भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास स्थल योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर, चमोली, मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, उत्तरकाशी और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा उत्तरकाशी है। इस मौके पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो