whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना सही नहीं... CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

CM Yogi Adityanath on Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना सही नहीं है।
10:03 AM Jan 11, 2025 IST | Sakshi Pandey
किसी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना सही नहीं    cm योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)

CM Yogi Adityanath on Masjid Controversy: देश की कई जगहों पर मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा है। संभल का शाही जामा मस्जिद मामला अभी तक सुर्खियों में है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोली सीएम योगी

सीएम योगी का कहना है कि किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं बोलना चाहिए। हम जिस दिन मस्जिद बोलना बंद कर देंगे, उस दिन लोग जाना भी बंद कर देंगे। वैसे भी ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचा कर वहां मस्जिद जैसा ढांचा खड़ा कर दिया हो, ऐसे संस्थान पर किसी प्रकार की होनी वाली इबादत खुदा को भी मंजूर नहीं होती है। इस्लाम में उपासना के लिए ढांचे की जरूरत नहीं है, जब कि ये सनातन धर्म में है।

यह भी पढ़ें- ‘मॉम डैड सॉरी’, मैं अच्छी बेटी…,’लिखकर कर ली सुसाइड; लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा का मिला शव

Advertisement

नए भारत को उड़ान देने का समय- सीएम योगी

प्रयागराज के महाकुंभ नगर में आजतक से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ से जब पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने सिविल न्यायालय को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट से जुड़े मामले लेने से साफ मना कर दिया है। इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातनी पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं। किसी भी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना गलत है। यह नए भारत को उड़ान देने का समय है। हमें पिछले विवाद भुलाकर एक रहना होगा।

Advertisement

वक्फ बोर्ड या भू माफिया?

महाकुंभ की जमीन को वक्फ बोर्ड का हिस्सा बताने वाले सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि पिछले हजारों साल से प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ लग रहा है। अगर आज कोई उठकर कहता है कि यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। तो हमें पूछना चाहिए कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफिया। यह कब तक चलेगा। हमें यह विवाद खत्म करना होगा।

संभल पर तोड़ी चुप्पी

संभल विवाद पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि संभल जिले से ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास है। यह दावा बेतुका है। पुराणों में संभल को भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की जन्मस्थली बताया गया है। 5 हजार साल पहले इस धरती पर इस्लाम नहीं था तो उस दौर में जामा मस्जिद का जिक्र कैसे हो सकता है? आइन-ए-अकबरी में लिखा है कि 1526 में श्री हरि विष्णु मंदिर को ध्वस्त करके जामा मस्जिद बनाई गई थी। इस गलती को स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से जमीन वापस कर देनी चाहिए। यह देश मुस्लिम लीग की मानसिकता पर नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें- UP: लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत, पुलिस को देरी से दी गई घटना की सूचना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो