whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ड्रैगन धोखेबाज, UP में डेवलप करेंगे फार्मा पार्क...', बस्ती में चीन पर क्यों बरसे योगी आदित्यनाथ?

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने चीन पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चीन धोखेबाज है। विस्तार से पूरी बात जानते हैं।
05:40 PM Dec 11, 2024 IST | Parmod chaudhary
 ड्रैगन धोखेबाज  up में डेवलप करेंगे फार्मा पार्क      बस्ती में चीन पर क्यों बरसे योगी आदित्यनाथ

Basti News: (वसीम अहमद, बस्ती) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती के कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान पहुंचे। उन्होंने संस्था के संस्थापक रिटायर्ड आईएएस व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ओएन सिंह को 15वें स्थापना दिवस की बधाई दी। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पैरामेडिकल और नर्सिंग की पूरी दुनिया में मांग है। बशर्ते उस मांग को पूरा करने के लिए हम अपने आपको तैयार कर सकें। फार्मेसी का क्षेत्र इतना बड़ा है कि थोड़ा प्रयास करें तो जो दुनिया से दवाएं आ रही हैं, वे यहीं बन सकेंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर 9.95 करोड़ का सोना जब्त, DRI ने 3 कर्मियों समेत 6 तस्कर पकड़े; ऐसे चलता था नेटवर्क

योगी ने कहा कि कोरोना काल में चीन ने हमें धोखा दिया। दवाओं की सप्लाई नहीं की, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने भारत के अंदर फार्मा को पुनर्जीवित किया। भारत में दवाएं बनने लगीं, जिन दवाओं को हम बाहर से मंगवाते हैं, हमारे फार्मा उद्योग को आगे बढ़ाकर देश में उनको बना सकते हैं। उत्तर प्रदेश में फार्मा पार्क बना रहे हैं, जहां पर 2000 एकड़ में अलग-अलग सेक्टर डेवलप किए जाएंगे। पहले चरण की शुरुआत बुंदेलखंड से हो चुकी है। वहां उद्योग लगने शुरू हो गए हैं, लोगों ने अपने प्रोडक्शन के लिए यूनिट लगानी शुरू कर दी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:मणिपुर को दहलाने की साजिश, ICICI बैंक और कांगला फूड्स से मिले ग्रेनेड; सुरक्षाबलों ने जताई ये आशंका

Advertisement

योगी ने कहा कि बस्ती कभी अवध प्रांत का हिस्सा हुआ करता था। राजा दशरथ ने भी पुत्रेष्ठ यज्ञ बस्ती की धरती पर किया। जिसके बाद भगवान राम का जन्म हुआ, महर्षि वशिष्ठ ने भी अपना आश्रम बस्ती की धरती पर बनाया। भगवान राम ने हमें प्रेरणा दी कि व्यक्ति कितना भी धन प्राप्त कर ले, लेकिन तब तक वह अधूरा है, जब तक अपनी मां और मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता न दिखाए। मैं धन्यवाद देता हूं ओम नारायण सिंह को, जिन्होंने मां की स्मृतियों को इस समूह के रूप में स्थापित किया और आज बड़ी संख्या में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

स्किल डेवलपमेंट पर फोकस

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस है, कोई भी नौजवान जब अपने संस्थान से पढ़ाई पूरी कर निकले तो अपने आपको असहाय महसूस न करे। बल्कि उसको विश्वास है कि वह अपने पैरों पर खड़ा है, हम उन बच्चों को दुनिया की तमाम भाषाओं के बारे में जनरल जानकारी दें, ताकि उसको पता चल सके कि किस देश और प्रदेश में उनके स्किल की डिमांड है? अगर थोड़ा सा प्रयास करेंगे तो 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का सपना साकार होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो