CM योगी-भागवत में मुलाकात हुई या नहीं! BJP से नाराजगी की अटकलों के बीच संघ ने दिया बयान
CM Yogi Mohan Bhagwat Meeting Today: लोकसभा चुनाव नतीजों में अगर किसी राज्य ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तो वह है यूपी। यूपी की 80 में से 37 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की। जबकि 43 सीटें इंडिया ब्लाॅक के खाते में गई। इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों के शिविर में भाग लेने के लिए गोरखपुर पहुंचे हुए हैं। जबकि सीएम योगी भी गोरखपुर में मौजूद हैं। संघ और बीजेपी के बीच तकरार की खबरों के बीच दोनों की मुलाकात अहम मानी जा रही है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच शनिवार को मुलाकात होनी थी।
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस ने ये दावा किया कि शनिवार को सीएम योगी और मोहन भागवत के बीच दो बार मुलाकात हुई। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार पहली मुलाकात कैंपियरगंज इलाके के एक स्कूल में हुई। वहीं दूसरी मुलाकात पक्कीबाग इलाके में में स्थित शिशु मंदिर स्कूल में हुई।
वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो शनिवार को पहले यह तय हुआ कि दोनों की मुलाकात दोपहर में हो सकती है। इसके बाद इसे शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद शाम में एक बार फिर मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मीटिंग नहीं हो सकी। इसके बाद मीटिंग नहीं होने को लेकर जब सवाल उठे तो संघ ने साफ किया कि दोनों के बीच कोई मुलाकात प्रस्तावित नहीं थी। वे संघ शिविर में भाग लेने के लिए गोरखपुर आए हुए हैं। वे आज रविवार को भी गोरखपुर में ही रहेंगे।
यूपी में खराब रहा पार्टी का प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन से कई राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान होना पड़ा था। सबसे अधिक हैरान करने वाली हार अयोध्या सीट रही। बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे को पूरे चुनाव में भुनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी और पार्टी को इस सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में
संघ प्रमुख और सीएम की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी।
संघ-बीजेपी में कोई दरार नहीं
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद नागपुर के संघ शिविर को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई अहम टिप्पणियां की थी। इसमें सेवक को अहंकार दूर रहकर काम करने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा संघ नेता इंद्रेश कुमार ने भी बीजेपी की अहंकार को लेकर अपनी बात रखी थी। इन प्रतिक्रियाओं पर संघ ने खंडन करते हुए कहा कि ये सभी टिप्पणियां बीजेपी सरकार को टारगेट कर नहीं की गई थी।
ये भी पढ़ेंः यूपी में इन 9 सीटों फिर भिड़ेंगे योगी-अखिलेश, कांग्रेस की इस डिमांड से मुश्किल में सपा
ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा स्पीकर? JDU के समर्थन के बीच INDIA ने उपाध्यक्ष पद को लेकर रखी शर्त