whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगदड़ वाली जगह संगम नोज पहुंचे सीएम योगी, तीसरे शाही स्नान से पहले ली अधिकारियों की क्लास

Basant Panchami Shahi Snan: बसंत पंचमी पर तीसरे शाही स्नान से पहले सीएम योगी ने आज भगदड़ वाली जगह का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पूरे कुंभ क्षेत्र का दौरा किया।
11:04 PM Feb 01, 2025 IST | Rakesh Choudhary
भगदड़ वाली जगह संगम नोज पहुंचे सीएम योगी  तीसरे शाही स्नान से पहले ली अधिकारियों की क्लास
CM Yogi Adityanath Maha Kumbh 2024

CM Yogi Adityanath Maha Kumbh 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सीएम संगम नोज क्षेत्र भी गए, जहां भगदड़ मचने 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सीएम शनिवार को प्रयागराज में थे। जहां उन्होंने भारत सेवाश्रम संग शिविर का दौरा किया। यहां सीएम ने संतों से मुलाकात की।

Advertisement

इस दौरान सीएम ने महाकुंभ के सफल आयोजन में संतों की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं पूज्य संतों का अभिनंदन करूंगा जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में महाकुंभ को अपना आयोजन मानते हुए धैर्य और संयम के साथ हर चुनौती का सामना किया। सीएम ने मां गंगा और महाकुंभ के प्रति अपनी निष्ठा और श्रद्धा व्यक्त की। सीएम ने कहा कि संतों ने अपने उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया।

कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे 

सीएम ने सनातन धर्म के विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग लगातार सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचने में लगे हैं। राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान भी उनका चरित्र साफ दिखा था। आज भी वैसा ही चरित्र है। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को लेकर सीएम ने कहा कि कुछ तत्व संतों का धैर्य तोड़कर अराजकता फैलाने और सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बिहार में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत; 4 की हालत नाजुक

Advertisement

बता दें कि रविवार को बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान है। इस पर सीएम योगी ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर तैयारियां देखी और जहां पर कमी दिखी, वहां व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ सीएस और डीजीपी थे। सीएम ने संगम नोज इलाके का दौरा किया और अधिकारियों से भगदड़ के बारे में पूरी जानकारी ली।

ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh में अघोरी को दिल दे बैठी रशियन गर्ल, शादी रचाकर बोलीं-अब यही बसूंगी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो