कौन हैं दानिश अली, जिनके शामिल होते ही वेस्ट यूपी में मजबूत हुई कांग्रेस, कहां से ठोकेंगे ताल?
Danish Ali Join Congress : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। दलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिली है। बसपा के निलंबित सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आइए जानते हैं कि दानिश अली कहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?
कौन हैं दानिश अली
बहुजन समाज पार्टी (BJP) ने पिछले साल 9 दिसंबर को दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। हापुड़ के रहने वाले दानिश अली के दादा महमूद अली विधायक और 1977 में हापुड़ से सांसद रह चुके हैं। दानिश अली ने जेडीएस से राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे बसपा में शामिल हो गए और पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में अमरोहा से सांसद चुने गए।
जानें कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
सपा के साथ हुए गठबंधन में अमरोहा सीट कांग्रेस के खाते में आई है। अब दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। ऐसे में कांग्रेस उन्हें अमरोहा से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। इससे पहले वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी नजर आए थे। दानिश अली सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे, जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में उन पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
सोनिया गांधी से भी कर चुके हैं मुलाकात
दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद दानिश अली को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। दानिश अली के आने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोटरों पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी। पिछले दिनों दानिश अली ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने दावा किया था कि वे अमरोहा सीट दोबारा चुनाव लड़ेंगे।