कार के पुर्जे से कैसे पकड़ा गया हिट-एंड-रन का आरोपी? 4 मजदूरों की हुई थी मौत
Dehradun Hit and Run Case : देहरादून में हिट एंड रन की एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद से ही आरोपी फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बुधवार को हुई इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने CCTV फुटेज और कार के टूटे हुए हिस्सों का इस्तेमाल किया।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
कार की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 22 साल के संदिग्ध वंश कत्याल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद दिल्ली भाग गया था। शहर की पुलिस ने आरोपी और कार का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित कीं। उन्होंने ऑटोमेटेड नंबर रिकग्निशन कैमरों की मदद से फुटेज खंगाली और पाया कि कार पर चंडीगढ़ की नंबर प्लेट लगी थी।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि हमें कार के कुछ पुर्जे मिले थे, जिसकी जांच के बाद पता चला कि ये पुर्जे मर्सिडीज कार के थे। जब यह स्पष्ट हो गया कि हिट एंड रन में मर्सिडीज कार का इस्तेमाल हुआ था, तो जांच का दायरा इलाके में गुजरी 9 मर्सिडीज कारों तक सीमित कर दिया गया।
जांच में क्या पता चला?
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि एक कार चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने मर्सिडीज शोरूम और एक सर्विस सेंटर से पूछताछ की, जिससे पता चला कि नवंबर में मर्सिडीज-बेंज GLS 400 की सर्विसिंग की गई थी।
बाद में कार एक सुनसान जगह पर मिली, जो आगे से टूटी हुई थी। चंडीगढ़ पुलिस से जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार मालिक तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि यह कार पहली बार 2023 में खरीदी गई थी और छह महीने बाद एक सेकेंड-हैंड कार डीलर को बेच दी गई थी।
हादसे के वक्त क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने साले से मौज-मस्ती के लिए यह गाड़ी ली थी। हादसे के वक्त आरोपी खुद ही कार चला रहा था और उसका 12 साल का भतीजा उसके साथ था। रेस्टोरेंट के CCTV फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है कि हादसे से पहले दोनों वहीं मौजूद थे। दोनों घर लौट रहे थे, तभी ओल्ड मसूरी रोड पर यह हादसा हुआ। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद क्या हुआ?
दुर्घटना के बाद आरोपी ने एक पहिया गाड़ी से अपने भतीजे को घर छोड़ा और फिर दिल्ली भाग गया। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसके नाबालिग भतीजे समेत परिवार से पूछताछ शुरू की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।