Dehradun Accident: X से क्यों हटे हादसे के वीडियो? ट्रक-कार की भिड़ंत में मारे गए थे 6 लड़के-लड़कियां
Dehradun Road Accident Video Removed From X: उत्तराखंड के देहरादून शहर में ONGC चौक पर हुए हादसे के वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) से हटा दिए गए हैं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वालों में 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। हादसे में मरने वालों के शव बुरी हालत में थे और कार भी पूरी तरह खत्म हो गई थी। इस हादसे को लोगों ने वीभत्स माना और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, लेकिन अब वह सब वीडियो हटा दिए गए हैं और एक्स ने वीडियो हटाने के पीछे अपनी कंटेंट नीतियों का उल्लंघन करते हुए 'अनावश्यक हिंसा' और बेवजह के खून खराबे का हवाला दिया गया है। एक्स ने वीडियो हटाकर एक पोस्ट लिखकर जानकारी दी और इस पोस्ट में एक संदेश भी दिया।
जिसने सबसे पहले डाला उससे हटवाया गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस यूजर ने हादसे का वीडियो सबसे पहले एक्स पर शेयर किया था, उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसे हटाने के लिए कहा। एक्स ने कहा कि वीडियो ने उसकी कंटेंट पॉलिसी का उल्लंघन किया गया है। एक्स यूजर, जिसे चौहान के नाम से जाना जाता है, ने वीडियो को हटाते के लिए अनुरोध का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
इस पोस्ट में संदेश में लिखा था कि अनावश्यक खून-खराबा दिखाने वाला कंटेंट पोस्ट करना हमारे नियमों का उल्लंघन करना। इसमें बताया गया है कि X यूजर्स अत्यधिक ग्राफ़िक मीडिया (जैसे, गंभीर चोट, यातना) पोस्ट नहीं कर सकते हैं। अनावश्यक खूनखराबे के संपर्क में आना हानिकारक हो सकता है, खासकर अगर सामग्री क्रूरता या परपीड़क आनंद के इरादे से पोस्ट की गई हो।
यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: 6 मौतों का जिम्मेदार कौन? FIR नहीं, CCTV फुटेज वायरल, कैसे सुलझेगा केस?
बाकी वीडियो किए गए ब्लर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून हादसे के वीडियो शेयर करने वाले चौहान ने एक अलग पोस्ट लिखकर वीडियो में ट्रिगर वॉर्निंग नहीं जोड़ने के लिए माफ़ी मांगी। उन्होंने लिखा कि मैं सभी से माफ़ी चाहता हूं कि ट्रिगर वॉर्निंग जोड़ना भूल गया। वीडियो को ब्लर करना भी भूल गया, इसलिए इसमें सीधे तौर पर संवेदनशील चीज़ें दिखाई गई हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें यह वीडियो सोशल मीडिया पर मिला था। देहरादून हादसे के बाद के अन्य वीडियो अभी भी एक्स पर मौजूद हैं, लेकिन खून को छिपाने और पीड़ितों की पहचान छिपाने के लिए इन वीडियो को धुंधला कर दिया गया है।