अब सिर्फ 20 मिनट में दिल्ली से लोनी, NHAI ने बनाया नया हाईवे, जानें कब होगा शुरू?
Delhi Dehradun Express Way: दिल्ली से रोजाना लोनी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। जनवरी के बाद यूपी बॉर्डर तक जाने के लिए घंटा नहीं बल्कि सिर्फ 20 मिनट में बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। एनएचएआई के अनुसार यह एक्सप्रेस लगभग तैयार हो चुका है।
दिल्ली से होकर देहरादून जाने वाला 212 किमी. लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली से अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है। अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी. के शुरुआती हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है। ट्रायल होने के साथ ही अब सिर्फ फिनिशिंग का काम बाकी है। जोकि अगले महीने तक कंप्लीट हो जाएगा।
लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि जनवरी तक अक्षरधाम से ईपीए तक एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें 18 किमी. का हाईवे ऐलिवेटेड बनाया गया है। इसके शुरू होने के बाद गाजियाबाद और लोनी जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा सोनिया विहार, यमुना पुश्ता और करावल नगर की ओर भी आसानी तक पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः झारखंड में जीत के बाद कांग्रेस ने रखी यह डिमांड, क्या पूरी कर पाएगी हेमंत सरकार?
4 खंडों में पूरा होगा हाईवे
बता दें कि दिल्ली-देहरादून 6 लेन एक्सप्रेस वे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। यह एक्सप्रेस वे अक्षरधाम से शुरू होगा जोकि बागपत,शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। इसके 4 में से 2 खंड का निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि बाकि दो का निर्माण कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः UP में करारी हार के बाद मायावती का बड़ा ऐलान, बोलीं- BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव