whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिपाही को सड़क पर गिराया, लात-घूंसे मारकर किया बेहोश; नशे में धुत युवकों ने दिखाई दबंगई

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही और होमगार्ड से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
10:11 PM Jan 21, 2025 IST | Parmod chaudhary
सिपाही को सड़क पर गिराया  लात घूंसे मारकर किया बेहोश  नशे में धुत युवकों ने दिखाई दबंगई

Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने एक सिपाही और होमगार्ड को बुरी तरह पीटा। मामला बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव का है। वारदात उस वक्त हुई, जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ मौजूद होमगार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान गश्त कर रहे थे। अचानक एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब सिपाही ने आरोपियों को रुकवाकर नशे में गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो दोनों युवकों ने आपा खो दिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:10वीं तक पढ़ाई, एक करोड़ का इनामी; कौन था छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारा गया माओवादी लीडर चलपति?

आरोपियों ने सिपाही चक्रपाल के चेहरे पर घूंसों से वार किए। उनको सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। पिटाई के चलते सिपाही बेहोश हो गए। मारपीट का यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों को गालियां देते हुए पीट रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र रणवीर और शैलेश पुत्र गिरिशपाल के तौर पर हुई है, जो सिरसली गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

Advertisement

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने मामले में प्रेस नोट जारी कर बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराध के लिए आरोपियों को जल्द कड़ी सजा मिले। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ते अपराध और कानून के प्रति लापरवाह रवैये पर चिंता पैदा कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव में पिछले साल दिसंबर में भी मारपीट का एक मामला सामने आया था। पुलिस को बैंक में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। जब दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई थी। दोनों को धारदार हथियारों के सहारे बंधक बनाया गया था। मौके पर भारी पुलिस बल ने जाकर उनको छुड़वाया था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो