whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका! 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है बिल

Uttar Pradesh electricity tariff hike: उत्तर प्रदेश सरकार अप्रैल 2025 से टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू करने की तैयारी कर रही है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 20% तक की बढ़ोतरी होगी। इस नई व्यवस्था में पीक ऑवर्स के दौरान दरें अधिक होंगी।
06:42 PM Jan 22, 2025 IST | Ankita Pandey
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका  20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है बिल

Uttar Pradesh Electricity Tariff Hike: बिजली के बिल की बढ़ती कीमतें हर किसी के लिए समस्या का विषय हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के निवासियों को योगी सरकार झटका देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, प्रदेश में अब घरेलू उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू हो सकता है। इसके तहत दिन और रात के लिए अलग-अलग बिजली के दाम लागू होंगे, जिससे लोगों का खर्च 20 फीसदी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन 2025 के ड्राफ्ट में इस व्यवस्था को लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ इंडस्ट्री लेवल पर सक्रिय है। अगर यह नियम लागू हुआ तो उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी हो जाएगी।

Advertisement

टाइम ऑफ डे टैरिफ होगा लागू

केंद्र सरकार की ओर से विद्युत (ग्राहक अधिकार) नियम, 2020 में जरूरी बदलाव किए गए हैं। इसमें टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई है। इसमें दिन और रात की बिजली दर अलग-अलग रखने का नियम है। फिलहाल यह व्यवस्था स्मॉल और हेवी इंडस्ट्री कैटेगरी के कंज्यूमर्स पर लागू की गई है। 1 अप्रैल 2025 से इसे सभी कंज्यूमर्स पर लागू करने की तैयारी कर ली गई है।

प्रस्ताव को मंजूरी मिलना बाकी

बताया जा रहा है कि अप्रैल में उत्तर प्रदेश में टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू हो सकता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। ऐसे में 1 अप्रैल से किसानों को छोड़कर सभी बिजली कंज्यूमर्स पर टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू हो सकता है। इसलिए बिजली के दाम बढ़ना लगभग तय है।

Advertisement

इस नए टैरिफ के तहत यूपी के सभी जिलों में पीक ऑवर यानी शाम 5 बजे से देर रात तक बिजली के दाम दिन के मुकाबले महंगे रहेंगे। एक आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स हैं। इनमें से 2.85 करोड़ डॉमेस्टिक कंज्यूमर्स हैं, जो सीधे तौर पर इससे प्रभावित होंगे। इसके अलावा प्रदेश में 15 लाख किसान कंज्यूमर्स हैं, जिन्हें TOD टैरिफ योजना से बाहर रखा गया है।

Advertisement

2023 में लागू होना था TOD टैरिफ

TOD को वर्ष 2023 में भी लागू करने का प्रयास किया गया था। लेकिन उपभोक्ता परिषद की ओर से इसका विरोध किया गया। साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी गई। ऐसे में राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई और इस टैरिफ को रोक दिया गया। अब इसे अप्रैल 2025 से फिर से लागू करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें - UP में गंगा और बुंदेलखंड Expressways का होगा विस्तार, अब इन जिलों को किया जाएगा कवर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो