whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्नी के सामने किराएदार से संबंध बनाता था, इटावा के इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

Etawah Engineer Murder Case: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मर्डर मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस को एक इंजीनियर की मौत की सूचना मिली थी। जांच में खुलासा हुआ कि शख्स ने आत्महत्या नहीं की, उसका मर्डर किया गया है।
04:59 PM Jan 13, 2025 IST | Parmod chaudhary
पत्नी के सामने किराएदार से संबंध बनाता था  इटावा के इंजीनियर हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा में इंजीनियर राघवेंद्र यादव की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार राघवेंद्र की हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में राघवेंद्र की पत्नी और किराएदार महिला को नामजद किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट मारे जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, किराएदार महिला फरार है। वारदात शहर की वृंदावन कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसार राघवेंद्र की हत्या उसकी पत्नी किरण यादव और किराएदार युवती वर्षा यादव ने की है।

Advertisement

दंपती के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। आरोपी अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था। वह अपनी किराएदार को ब्लैकमेल कर संबंध बनाता था। दोनों महिलाओं ने मिलकर साजिश रची, जिसके बाद सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए दोनों ने वारदात को हादसे का रूप देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:मालवीय नगर में त्रिकोणीय मुकाबला… सोमनाथ भारती का लगेगा चौका या किसी और को मिलेगा मौका

Advertisement

साजिश के तहत पहले राघवेंद्र को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया, बाद में सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मुंह में रजाई डालकर गला घोंटा। हत्या के बाद शव को प्लास्टिक की चारपाई पर डालकर आग लगा दी गई। पुलिस ने कमर के निचले हिस्से तक जला हुआ शव बरामद किया था।

Advertisement

वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस के अनुसार राघवेंद्र यादव अपनी किराएदार वर्षा यादव के साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था। इसका वीडियो राघवेंद्र ने बना रखा था, जिसकी वजह से वर्षा को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। उसकी पत्नी को इस बात की जानकारी थी। पत्नी टोकती तो वह उसके साथ मारपीट करता था।

यह भी पढ़ें:जंगपुरा विधानसभा सीट पर AAP रचेगी इतिहास या खुलेगा BJP का खाता, जानें सियासी समीकरण?

राघवेंद्र के बेटे प्रशांत यादव ने सिविल लाइंस थाने में अपनी मां और वर्षा के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद किरण ने वर्षा को भगा दिया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। प्रशांत बीटेक कर रहा है। प्रशांत के अनुसार वर्षा उनके अछल्दा वाले पुराने मकान में रह रही थी।

पिता ने उसे 3 साल से हॉस्टल में रखा था। हत्या वाली रात उसका पिता मां और वर्षा को लेकर बाहर घूमने गया था। उसे सिरप पीने की लत थी। मां और वर्षा ने मिलकर उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। सिरप पीने के बाद पिता बेहोश हो गया था, जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या कर दी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो