whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Watch: सांसद की 35 गाड़ियों में निकली 'बारात', वीडियो में दिखी गनमैन की दबंगई

Security Guards of Etawah MP Accused of Misconduct: उत्तर प्रदेश के इटावा से सपा सांसद जितेंद्र कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने आगरा के एक टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ अभद्रता की। सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान 35 गाड़ियों का काफिया बिना टोल दिए ही निकाल दिया। जिसमें कुछ बसें भी शामिल थी।
10:28 AM Feb 05, 2025 IST | Rakesh Choudhary
watch  सांसद की 35 गाड़ियों में निकली  बारात   वीडियो में दिखी गनमैन की दबंगई
SP MP Security Guards Bypass Toll Without Payment

SP MP Security Guards Bypass Toll Without Payment: इटावा से सपा सांसद जितेंद्र कुमार के सुरक्षाकर्मियों पर टोल मैनेजर ने एत्मादपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सांसद जी की बारात बताकर 35 गाड़ियों का काफिया बिना टोल दिए ही निकाल दिया। इस दौरान दोनों गनर ने टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया कि एक गाड़ी में सांसद स्वयं बैठे हैं। घटना का सीसीटीवी वीडियो टोल पर लगे कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला आगरा एत्मादपुर इनर रिंग रोड पर स्थित टोल बूथ का है।

Advertisement

टोल अकाउंट मैनेजर नारायण सिंह यादव ने आगरा के एत्मादपुर थाने में सांसद के सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज करवाया है। टोल मैनेजर की शिकायत के अनुसार इटावा सांसद जितेंद्र कुमार वोहरे के सुरक्षाकर्मियों द्वारा टोल कर्मचारी से बदतमीजी करते हुए लगभग 30 से 35 गाड़ियां बिना शुल्क दिए जबरन निकाली गईं, जिसमें कुछ बसें भी शामिल थी। इस घटना का पूरा वीडियो टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी में है। शिकायत में सुरक्षा कर्मियों के नाम रंजीत कुमार और शिवम कुमार बताया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Watch Video: कार से स्टंट कर 4 युवकों ने बनाई रील, नप गए रइसजादे चारों कारें सील

Advertisement

बता दें कि जितेंद्र कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर इटावा से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने बीजेपी के रामशंकर कठेरिया को भारी अंतर से हराया था। इससे पहले 2014 और 2019 में बीजेपी के रामशंकर कठेरिया यहां से सांसद थे।

ये भी पढ़ेंः आतंकी हमले की दहशत से रोक दी ट्रेन, सुराग खंगाल रही पुलिस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो